MP News: मध्य प्रदेश विद्युत विभाग की बड़ी सौगात, बिजली उपभोक्ताओं को नहीं करना पड़ेगा समस्या का सामना
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी घटिया विद्युत निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करेगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक क्षितिज सिंघल ने बताया कि कंपनी के क्षेत्र में उपभोक्ता कल्याण योजनाओं के तहत विद्युत एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं शर्तों में यदि कोई कमी पाई जाती है तो कार्य करने वाली एजेंसी एवं ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी घटिया विद्युत निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करेगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक क्षितिज सिंघल ने बताया कि कंपनी के क्षेत्र में उपभोक्ता कल्याण योजनाओं के तहत विद्युत एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं शर्तों में यदि कोई कमी पाई जाती है
तो कार्य करने वाली एजेंसी एवं ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कंपनी द्वारा वृत्त स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है। यदि स्क्रीनिंग कमेटी ठेकेदार या एजेंसी को दोषी पाती है तो कंपनी ऐसे ठेकेदारों/एजेंसियों को ब्लैक लिस्टेड कर देगी।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक (संचालन/शहर) वृत्त स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी बनाकर ठेकेदारों द्वारा किए गए कार्यों में अनियमितताओं की जांच करेंगे। जांच में यदि कोई कमी पाई जाती है तो तत्काल सात दिन के भीतर गुणवत्ता सुधार का नोटिस दिया जाएगा।
इसके बाद भी यदि संबंधित ठेकेदार की कार्यशैली में सुधार नहीं होता है तो वृत्त स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तथा क्षेत्र स्तरीय कमेटी ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई करेगी। महाप्रबंधक (संचालन/नगर) द्वारा गठित स्क्रीनिंग कमेटी में दो उप महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी तथा एक प्रबंधक स्तर के अधिकारी सदस्य होंगे।
स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किए जाने वाले प्रकरणों में सिस्टम सुदृढ़ीकरण योजना, पूर्ण जमा योजना, पर्यवेक्षण प्रभार योजना, सामान्य विकास योजना, पीवीटीजी, डीएजेजीयूए तथा अन्य योजनाओं के ठेकेदारों के कार्य कमेटी की जांच के दायरे में आएंगे।