MP News: CM डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट बैठक! 400 गांवों का होगा सर्वे सहित कई फैसलों पर लगी मुहर
MP News today: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक संपन्न हुई प्रदेश के कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है...

आज विधानसभा भवन में राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम्" गायन के साथ कैबिनेट की बैठक प्रारंभ हुई... बैठक से पहले महाराजा विक्रमादित्य के धर्म ध्वज एवं पुस्तिका "भारत का नव वर्ष विक्रम संवत" का विमोचन किया गया। इस दौरान डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सहित अन्य मंत्रीगण मौजूद रहे. इस दौरान फैसला किया गया कि प्रदेश के 400 गांवों में जहां बारिश और ओलावृष्टि से फसल बर्बाद हुई है वहां सर्वे कर मुआवजा दिया जाएगा
प्रदेश के चार शहरों में लगेंगे सोलर प्लांट
मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव की कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि राज्य के चार जगह पर बड़े सोलर प्लांट लगाए जाएंगे जिससे नगर निगम तथा नगर पालिका के बिजली खर्च में कमी आएगी इसके साथ ही पानी सप्लाई करने में भी आसानी हो जाएगी
मोहन यादव कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण फैसले
प्रदेश में दो टाइगर रिजर्व बनाए गए हैं, अब दो सेंचुरी भी स्वीकृत हुई हैं।
ओंकारेश्वर में 26वीं वाइल्ड लाइफ सेंचुरी स्वीकृत हुई है, लगभग 614 वर्ग किमी क्षेत्र में इसका विस्तार होगाा। एक अन्य सेंचुरी जहानगढ़ अभयारण्य, श्योपुर जिले में बनेगी
मध्यप्रदेश में निवेश के प्रस्ताव अब जमीन पर उतरने लगे हैं...
सीएम ने कहां की मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि दो दिन पूर्व चंबल अंचल में 18 नई फैक्ट्रियों का भूमिपूजन संपन्न हुआ है। वहीं कल उज्जैन में नगर की 13 और उज्जैन संभाग की 12 फैक्ट्रियों का भूमिपूजन होगा।
प्रदेशभर में संभाग-संभाग स्तर पर यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा, जिससे औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी
30 मार्च से प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान प्रारंभ होने जा रहा है। इस अभियान में जिला स्तर पर और विभिन्न क्षेत्रों में कुएं, बावड़ी, नदी व तालाब के संरक्षण का काम किया जाएगा : CM
जल गंगा संवर्धन अभियान में होने वाली प्रमुख गतिविधियां
• नहरों को विलेज मेप पर राजस्व विभाग की सहायता से मार्क किया जाना
बांध एवं नहरों को अतिक्रमण मुक्त किया जाना
नहर के अंतिम छोर पर किलोमीटर स्टोन लगाया जाना
40 हजार किलोमीटर की नहर प्रणाली में मनरेगा की सहायता से सफाई का कार्य किया जाना
चार बड़े शहरों में लगाए जाएंगे सोलर प्लांट
बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसलों का होगा सर्वे
टैंकरों से जल व्यवस्था पशु पक्षियों तक जल पहुंचने के निर्देश
ग्वालियर सहित अन्य शहरों में औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएगी