मध्य प्रदेश की बड़ी खबर: घरेलू कनेक्शन के बिजली बिलों को भरेगी सरकार, करोड़ों से अधिक उपभोक्ताओं के लिए जरूरी सूचना
mp electricity bills – MP बिजली बिल को लेकर सरकार ने नया नियम लागू किया है। इसके अंतर्गत 566 रुपए की सब्सिडी मिलेगी

मध्य प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर आई है। नियामक आयोग ने भले ही बिजली की दरें बढ़ा दी हों, लेकिन राज्य सरकार उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में अच्छी-खासी सब्सिडी दे रही है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि सरकार प्रदेश के घरेलू कनेक्शनों के बिजली बिलों में 566 रुपए सब्सिडी के रूप में देगी। इससे प्रदेश के एक करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं को फायदा होगा।
अनुमान है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य सरकार बिजली बिलों में करीब 27 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी देगी। राज्य सरकार कृषि श्रेणी के उपभोक्ताओं को जबरदस्त सब्सिडी दे रही है। इसके अलावा घरेलू उपभोक्ताओं को भी सब्सिडी देने का ऐलान किया गया है।
पिछले वित्तीय वर्ष में सरकार ने करीब 23,695 करोड़ रुपए और पिछले वर्ष के 3067 करोड़ रुपए समेत कुल 26,762 करोड़ रुपए सब्सिडी के रूप में वहन किए। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में करीब इतनी ही राशि वहन किए जाने की उम्मीद है। बिजली अधिकारियों के अनुसार, 150 यूनिट तक मासिक खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट के लिए केवल 100 रुपए देने होंगे।
दरअसल, सरकार 100 यूनिट की खपत पर सब्सिडी दे रही है। शहर के प्रत्येक घरेलू उपभोक्ता के लिए सरकार करीब 566 रुपए सब्सिडी के तौर पर देगी। यह सब्सिडी पूरे प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं को दी जाएगी। बिजली कंपनियों के आंकड़ों के अनुसार, पूरे प्रदेश में जिन घरेलू उपभोक्ताओं को सरकार सब्सिडी दे रही है, उनकी संख्या करीब एक करोड़ 7 लाख है।