MP में सांसद की गाड़ी फंसी पुलिसवाले लगाने लगे धक्का, जब पैदल चले तो करने लगे पुल बनाने का वादा
MP के बड़वानी जिले से विकास कार्य की पोल खोलने वाला मामला सामने आया है। जहां राज्यसभा सांसद की गाड़ी नदी के पुल के ऊपर फंस गई तब नेता जी लोगों से 1 साल के अंदर पुल बनाने का वादा करने लगे

मध्य प्रदेश के बड़वानी से हिला देने वाला मामला सामने आया जहां विकास पथ पर राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी का काफिला फंस गया ऐसे में नेताजी को पैदल चलना पड़ा सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी नेताजी के काफिले की गाड़ियों को धक्का लगाने लगे और धीरे-धीरे नेताजी की गाड़ी निकालने में मदद करने लगे वैसे ये ऊंचाई देखकर पहले ही लग रहा था कि नेताजी का काफिला फंस जाएगा तो फावड़ा मंगवाया गया सबसे पहले इस सड़क के उबड़-खाबड़ हिस्से को मिट्टी से भरा गया फिर गाड़ी को आगे बढ़ाया गया नेताजी का काफिला फंस गया और उन्हें खुद परेशानी का सामना करना पड़ा तो अब वो वादा कर रहे हैं कि एक साल में यहां पुल बनवा देंगे
जब हुई परेशानी तो कर दिया वादा
सुमेर सिंह सोलंकी वे बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं। वे गांव चले अभियान के तहत गांव में आए थे और इसी रास्ते से बड़वानी जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी गाड़ी सूखी नदी में फंस गई। विकास के सरकारी दावे की हवा निकल गई है। दरअसल, बड़वानी के चौकी गांव और गारा गांव के बीच एक नदी है। नदी के दोनों तरफ सड़क है लेकिन नदी पर पुल नहीं है। जब बारिश होती है तो ये गांव एक दूसरे से कट जाते हैं। हालांकि, गर्मियों में जब नदी सूख जाती है तो ग्रामीण इसी रास्ते से आवाजाही करते हैं। इस क्षेत्र के ग्रामीण सालों से इस समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसा नहीं है कि प्रशासन और नेताओं को इसकी जानकारी नहीं है, हर कोई इससे वाकिफ है। चुनाव के वक्त पुल बनाने के वादे किए जाते हैं लेकिन चुनाव खत्म होते ही वादे टूट जाते हैं। इस बार सांसद खुद फंस गए और उन्हें अहसास हुआ कि इस क्षेत्र के ग्रामीणों को कितनी परेशानी हो रही होगी। वैसे भी सांसद ने 1 साल में पुल बनाने का वादा किया है।
सांसद ने कहां हमारी सभी गाड़ियां फंस गई
इस दौरान उन्होंने कहां आज गांव चलो अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व के साथ आज हम बड़वानी जिले के दूरस्थ क्षेत्र पाटी विकास खंड के बोकराटा के दौरे पर निकले थे। गांव वालों ने नदी में पक्की सड़क, पुलिया और उच्च स्तरीय पुल की मांग की है। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय प्रेम सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय बलवंत पटेल, हमारे जिले के भाजपा के महामंत्री भाई विक्रम चौहान और पार्टी के जिला अध्यक्ष थान सिंह सस्ते हैं। उन्होंने ने बताया कि जब हम वहां से गाड़ियों में आ रहे थे तो हमारा काफिला उस नदी को पार कर गया और हमारी सारी गाड़ियां वहीं रुक गईं हमें लगा कि यहां पर उच्च स्तरीय पुल होना चाहिए।
सांसद खुद उच्चस्तरीय पुल कि मांग की
सांसद ने बताया कि हमने एक घंटे तक निरीक्षण किया और हमारे ग्रामीण भाई-बहनों, हमारे आदिवासी भाई-बहनों ने कहा कि हमें बारिश के मौसम में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और हम बहुत परेशान होते हैं। मैं अपनी पूरी टीम की तरफ से मध्य प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ मोहन यादव और पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री माननीय प्रहलाद पटेल और हमारे केंद्रीय पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का धन्यवाद करता हूं। हम तुरंत ऐसा प्रस्ताव तैयार करके पूर्व मुख्यमंत्री यशस्वी शिवराज सिंह चौहान को भेजेंगे। संबंधित विभाग के माध्यम से चर्चा करेंगे और अगले 1 साल के अंदर इस समस्या का समाधान करेंगे।