आज की ताजा खबर: मध्य प्रदेश में बिजली डिस्काउंट योजना को हरी झंडी, केवल इतने तारीख तक मिलेगा लाभ
मध्य प्रदेश की ताजा खबर; मध्य विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा बिजली बिल जमा कराने को लेकर डिस्काउंट उपलब्ध करा रही है। इससे 100 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक बिजली बिल में छूट मिल सकती है। लाभार्थियों को ऑनलाइन बिल भुगतान पर जोर दिया गया है।

मध्य प्रदेश में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनियां लगातार बिजली बिल वसूलने के लिए तरह-तरह के कयास कर रही है। बिजली उपभोक्ताओं को लुभाने एवं बिल जमा कराने के उद्देश्य से मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी डिस्काउंट योजना के जैसे प्रयास कर रही है। यहां तक की 29 मार्च शनिवार ,30 मार्च रविवार व 31 मार्च ईद उल फितर अवकाश के दिन भी भुगतान केंद्र सामान्य दिनों की तरह कार्य करते रहेंगे यानी कि अवकाश जैसे कोई विकल्प नहीं होंगे।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल शहर के अंतर्गत चार संभाग में मध्य विद्युत वितरण कंपनी की पहल शुरू भी हो चुकी है। वही कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है की राजधानी के जोनल ऑफिस में पीओएस मशीन से कैश के माध्यम से बिल भुगतान अथवा ऑनलाइन के जरिए बिल भुगतान कर सकते हैं। कंपनी के द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केंद्र बिल भुगतान केंद्र अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे।
बिजली डिस्काउंट योजना से पाए छूट
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा निम्न दाब घरेलू उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान करने पर कुल बकाया बिल में 0.50 प्रतिशत का डिस्काउंट यानी छूट दिया जाएगा साथ ही अधिकतम छूट के लिए कोई सीमा नहीं होगी। इसी प्रकार उच्च दाब उपभोक्ताओं को प्रति बिल कैशलेस भुगतान पर₹100 से ₹1000 तक छूट मिलेगी।
इन माध्यमों से करें भुगतान और पाए छूट
विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा उपभोक्ताओं से बिजली का बिल ऑनलाइन भुगतान कर लाभ उठाने का आग्रह किया गया है। कंपनी के अधिकारियों ने जानकारी दी कि उपभोक्ताओं को मध्य प्रदेश ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर ,कंपनी पोर्टल portal.mpcz.in ( नेट बैंकिंग, क्रेडिट/ डेबिट कार्ड, upi, ecs, bbps, कैश कार्ड) फोनपे गूगल पे पेटीएम अमेजॉन पे मोबाइल एप के जरिए बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।
31 मार्च तक करें भुगतान पाए लाभ
मध्य विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा बिजली बिल वसूलने के नए तरीके इजात किए हैं। इससे उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने में आसानी होगी साथ ही उन्हें डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। बिजली बिल अधिक से अधिक भुगतान हो इसलिए अवकाश के दिनों में भी उपभोक्ता केंद्र बंद नहीं रहेंगे। साथ ही 31 मार्च तक ऐसे निर्देश दिए गए है।