मध्य प्रदेश के हर जिले हर गांव तक पक्की सड़क बनाने की कवायत शुरू हो गई है। जिसके लिए प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान ( पीएम जनमन) जरिए बना है। राज्य के जनजातीय कार्य मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश जनजाति इलाकों में चिन्हित 1295 बसाहटो के लिए 1800 करोड रुपए स्वीकृत किए हैं जनजाति इलाकों में आवागमन को सरल और सुगम बनाने के लिए करीब 1100 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी

डॉ विजय शाह आगे जानकारी देते हुए बताया कि पीएम जनमन योजना के जरिए केंद्र सरकार देश भर में जनजाति लोगों को सामाजिक आर्थिक और शैक्षणिक विकास के लिए कार्य कर रही है। इसके तहत सड़क, शिक्षा ,बिजली ,पानी और पक्की छत उपलब्ध करवाने के लिए योजनाएं बनाई जा रही।

उन्होंने इस दौरान बताया कि केंद्र सरकार ने इन योजनाओं के लिए त्रैमासिक स्तर पर राशि स्वीकृत की है। डॉक्टर विजय शाह ने आगे जानकारी दी कि राज्य सरकार के समन्वय से मध्य प्रदेश में 471 जनजातीय बसाहट क्षेत्र में 1097.29 किलोमीटर सड़कों के लिए 833.98 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। जो 630 क्षेत्र में 1187 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई है इसके अलावा 194 क्षेत्र में प्रस्ताव बनाए गए हैं।

हर गांव तक पक्की सड़क

मंत्री डॉक्टर विजय शाह के मुताबिक राज्य के हर गांव तक पक्की सड़क बनाने का लक्ष्य सरकार के द्वारा निर्धारित किया गया है। जिसके तहत 110.29 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई भी जा चुकी है और लगातार बनाई जा रही है। जल्द ही मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश की हर गांव गांव तक पक्की सड़क पहुंचा देगी।