किसने दे दी सीएम मोहन यादव के इस मंत्री को जान से मारने की धमकी आरोपी गिरफ्तार
कैबिनेट मंत्री की सुरक्षा में लगा पुलिस प्रसाशन

Mp news: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री को 3 दिन में जान से मारने की धमकी, कुंवर विजय शाह को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री को जान से मारने की धमकी मिली है. आरोपी ने फोन पर कहा है कि मंत्री चाहे जितनी भी सुरक्षा लगा लें, वह सिर्फ दो दिन ही बच पाएगा. तीसरे दिन आरोपी उसे गोली मारकर जेल चला जाएगा।
मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह को जान से मारने की धमकी का बड़ा मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री को धमकी देने वाला उनके ही विधानसभा क्षेत्र हरसूद का रहने वाला है. आरोपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के साथ ही मंत्री शाह के एक करीबी को फोन पर तीन दिन में गोली मारने की धमकी दी है.
आरोपी ने मंत्री के करीबी को धमकी दी है कि चाहे जितनी भी सुरक्षा लगा लें. वह सिर्फ दो दिन ही बच पाएगा. तीसरे दिन वह उन्हें मारकर जेल चला जाएगा. पुलिस तुरंत हरकत में आई मामला सामने आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में राजूर निवासी आरोपी मुकेश दरबार को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं आपको बता दें कि आरोपी मुकेश पर करीब 7 मामले दर्ज हैं। जिसमें से ज्यादातर मंत्री विजय शाह के समर्थकों और आरोपी के बीच झड़प के मामले हैं। आरोपी ने सुनवाई में जाने की घबराहट में इस तरह की धमकी दी है। शनिवार को सीएम यादव जिले के दौरे पर आ रहे हैं, जिसके चलते यह बात सामने आ रही है कि मंत्री शाह ने भी यह मामला सीएम को बताया है।