MP Weather: मध्य प्रदेश मानसून से हुआ तरबदर, रीवा संभाग सहित 17 जिलों अति भारी बारिश के अलर्ट, जानिए अपडेट
मध्य प्रदेश मानसूनी बारिश से तरबदर हो गया है। शनिवार को राज्य में 20 से अधिक जिलों में जबरदस्त बारिश हुई है। रविवार को ग्वालियर ,चंबल, रीवा संभाग के 17 जिलों में भी बारिश के अलर्ट जारी हैं। जबलपुर ,उज्जैन ,भोपाल, इंदौर में भी बारिश हो सकती है।
शनिवार को सीधी में 2 इंच बारिश हुई है। रतलाम में सवा इंच से अधिक पानी गिरा है। सतना में पौना इंच, खुजराहों, रीवा में आंधा इंच से अधिक पानी गिरा है। इसके अलावा ग्वालियर ,भोपाल ,उज्जैन ,नर्मदापुरम, गुना, धार और बालाघाट ,छिंदवाड़ा , मंडला ,उमरिया, नौगांव, सागर, दमोह में भी बारिश दर्ज की गई है। आधी बारिश के कारण दिन के तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज हुई है।
अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम
22 जून : ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी और पन्ना में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है। भिंड, दतिया, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, सतना, रीवा, मऊगंज में भारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा।
23 जून : शिवपुरी, अशोकनगर और सागर में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट है। ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, गुना, पन्ना में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। विदिशा, रायसेन, दमोह, छतरपुर, सतना, रीवा और मऊगंज में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत अन्य जिलों में आंधी-बारिश हो सकती है।
24 जून : शहडोल, सागर, गुना, अशोकनगर औ शिवपुरी में अति भारी बारिश का अलर्ट है। ग्वालियर, दतिया, विदिशा, राससेन, दमोह, पन्ना, कटनी, उमरिया, अनूपुपर में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी मौसम बदला रहेगा।
25 जून : पन्ना में अति भारी बारिश और गुना, अशोकनगर, सागर, दमोह, छतरपुर में भारी बारिश का अलर्ट है। अन्य जिलों में भी मौसम बदला रहेगा।
इतने घंटे ने 8 इंच बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को मुरैना, शिवपुरी, ग्वालियर ,पन्ना और श्योपुर में अति भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट है। 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हुई है। गुना ,भिंड, दतिया ,अशोक नगर, छतरपुर ,निवाड़ी, सतना ,सागर, दमोह ,मऊगंज, रीवा में भारी बारिश के अलर्ट है। इंदौर, भोपाल ,जबलपुर ,उज्जैन सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी आधी और बारिश का दौर जारी रहेगा।
इन सिस्टम की वजह से ऐसा मौसम
मध्य प्रदेश के ऊपर से एक लो प्रेशर एरिया गुजर रहा है। वहीं पश्चिमी क्षेत्र की एक्टिविटी है। यह दोनों सिस्टम काफी स्ट्रॉन्ग है जिस कारण पूर्वी और उत्तरी हिस्से में अति भारी या भारी बारिश है। इसके अतिरिक्त एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ भी एक्टिव है। जो पूरे मध्य प्रदेश में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश करा रहा है।
5 दिन में पूरा एमपी कवर
16 जून: इस दिन मानसून ने प्रदेश में दस्तक दी। बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर के रास्ते मानसून प्रदेश में पहुंचा।
17 जून: इंदौर, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, देवास, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी जिलों में मानसून पहुंचा।
18 जून: मानसून ने 35 जिलों में दस्तक दी। इनमें भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, आगर-मालवा, सागर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, निवाड़ी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, मैहर, नरसिंहपुर, मुरैना, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर और दतिया शामिल हैं।
20 जून: बचे आखिरी 2 जिले- भिंड और मऊगंज में भी मानसून ने आमद दी।