MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटों पर नजर डालें तो प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा. रायसेन, राजगढ़, धार, जबलपुर, सिवनी, सागर, पंचमढ़ी (नारदपुरम), माखेड़ा (नीमच) में शीतलहर देखने को मिली. मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते मध्य प्रदेश में बारिश नहीं होगी

MP Weather: रीवा - इंदौर सहित 16 जिलों का 12 से नीचे लुढ़का पारा, यहां हुई बारिश बढ़ गई जबरदस्त ठंड, जानिए आज का तापमान

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र - MP weather

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र और साफ हो गया है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम यानी श्रीलंका-तमिलनाडु तटों की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके चलते 13 दिसंबर तक तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना है। इसके चलते मौसम विभाग ने मछुआरों को 11 से 13 दिसंबर तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है।

अब शीत लहर का हमला

मौसम विभाग का कहना है कि मैदानी इलाकों में शीत लहर का हमला देखने को मिल सकता है। अगले 4 से 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य भारत में अलग-अलग जगहों पर शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है। 10 और 11 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर और पश्चिमी यूपी में अलग-अलग जगहों पर शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है, जबकि 10 को उत्तराखंड और 10 से 13 दिसंबर के दौरान राजस्थान में शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है।

एमपी के इन जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 10 दिसंबर को हिमाचल और 10 से 14 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश में शीतलहर चलने का अनुमान जताया है। इतना ही नहीं, 11 से 13 दिसंबर के दौरान पश्चिमी यूपी में भी शीतलहर चल सकती है। एमपी की बात करें तो अगले 24 घंटों के दौरान भोपाल, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, धार, आगर, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी और दमोह में शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।