मध्य प्रदेश का पारा गिरा इन जिलों में बारिश के साथ गरज - चमक के अलर्ट, जानिए रीवा सीधी का मौसम - MP weather
MP weather: मप्र से आखिरकार मानसून की विदाई हो गई मानसून के विदा होने के बाद भी सक्रिय बारिश सिस्टम के चलते कई जिलों में लगातार बारिश देखने को मिली, लेकिन इन सिस्टम के बाद मप्र में चक्रवाती तूफान दाना का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विक्षोभ ने आज एपी में आए तूफान …

MP weather: मप्र से आखिरकार मानसून की विदाई हो गई मानसून के विदा होने के बाद भी सक्रिय बारिश सिस्टम के चलते कई जिलों में लगातार बारिश देखने को मिली, लेकिन इन सिस्टम के बाद मप्र में चक्रवाती तूफान दाना का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विक्षोभ ने आज एपी में आए तूफान दाना के असर को अपने कब्जे में ले लिया। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्से जबलपुर समेत आठ जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि बाकी सभी जिलों में मौसम सामान्य रह सकता है और शेष जिलों में धूप खिलने के आसार हैं। आपको यह भी बता दें कि मप्र के जिलों में अब ठंड का एहसास होने लगा है। सुबह और शाम के समय तापमान में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। तूफान के असर से प्रदेश में हवा की गति भी बढ़ गई है। इसके चलते तापमान में गिरावट देखी जा रही है। अब कुछ दिनों में एमपी के लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है। आने वाले दिनों में तापमान में भारी गिरावट देखी जा सकती है। मऊगंज सीधी रीवा सहित कुछ जिलों में धूप गायब हो सकती है।