MP weather: इस बार दिवाली पर मध्य प्रदेश में मौसम परिवर्तनशील रह सकता है। खासकर धनतेरस के दिन। मौसम विभाग ने 27, 28 और 29 अक्टूबर को पूर्वी हिस्से यानी जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर संभाग के जिलों में बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया है। 29 अक्टूबर को ही धनतेरस है।

चक्रवाती तूफान 'दाना' के कारण ऐसा मौसम रहेगा। इसका असर रविवार से देखने को मिलेगा। शनिवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर समेत पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने और तेज धूप खिलने की संभावना है।

हवा की गति भी बढ़ेगी

तूफान के असर से प्रदेश में हवा की गति भी बढ़ेगी। अभी कई शहरों में हवा की गति 10 से 20 किमी प्रति घंटे के बीच है।

तूफान से निपटने के लिए ओडिशा ने राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ), ओडिशा आपदा राहत बल (ओडीआरएफ) और फायर ब्रिगेड की 288 टीमें तैनात की हैं। जिन 14 जिलों में तूफान का ज्यादा असर होने की आशंका है, वहां के सभी स्कूल-कॉलेज 25 तारीख तक बंद कर दिए गए हैं। इन जिलों के 10 लाख लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है। सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। राज्य ने एनडीआरएफ की अतिरिक्त टीमें भी मांगी हैं। इसके अलावा ओडिशा में 150 और बंगाल में 200 ट्रेनें रद्द की गई हैं।

मानसून विदा हो चुका है - MP weather

राज्य से 15 अक्टूबर को मानसून विदा हो चुका है, लेकिन सिस्टम की सक्रियता के चलते कई जिलों में बारिश जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान देवास, सीहोर, उज्जैन, इंदौर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश दर्ज की गई।

ये जिले होंगे तूफान से प्रभावित 27 अक्टूबर को सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्ना जिलों में बारिश हो सकती है और तूफ़ान.

वहीं 28 और 29 अक्टूबर को भी मौसम बदला रहेगा. बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, डिंडौरी, शहडोल, अनुपपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, छिंदवाड़ा में आंधी और बारिश की स्थिति बनी रहेगी। , पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट।

अभी तीन तरह का है मौसम इन दिनों राज्य में तीन तरह का मौसम है. रात से सुबह तक कोहरा छाया रहता है। सुबह हल्की ठंड और दिन में तेज धूप है। बदलते मौसम के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ा है।

17.2 डिग्री, धार में 17.3 डिग्री, गुना में 19.6 डिग्री, ग्वालियर में 19.9 डिग्री, इंदौर में 16.8 डिग्री, खंडवा में 18 डिग्री, पचमढ़ी में 16.8 डिग्री, रायसेन में 18.6 डिग्री, रतलाम में 16 डिग्री, उज्जैन में 17.5 डिग्री। इसी तरह छिंदवाड़ा में 18.5 डिग्री, जबलपुर में 19.4 डिग्री, खजुराहो में 19.8 डिग्री, मंडला में 17.6 डिग्री, नौगांव में 18 डिग्री, सिवनी में 19.6 डिग्री, टीकमगढ़ में 18.5 डिग्री और मलाजखंड में 19.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं, ज्यादातर शहरों में दिन में पारा 30 डिग्री से ऊपर रहा।

इन राज्यों में तूफान का असर मौसम विभाग के मुताबिक, इस तूफान का असर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु-पुडुचेरी में ज्यादा है।

आज इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम

धूप खिली रहेगी

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में धूप निकली रहेगी।

बारिश और गरज-चमक स्थिति नहीं

मध्यप्रदेश में कहीं भी बारिश या गरज-चमक की स्थिति नहीं रहेगी।