MP weather: मध्य प्रदेश में नहीं समा रहा बारिश का पानी, इन डैम के गेट खुले, रीवा में नहर फूटने से 4 गांव में बाढ़ के हालात
MP weather मध्य प्रदेश में शुक्रवार और शनिवार को 11 जिलों में भारी बारिश के रेड अलर्ट जारी किए गए हैं. सुबह 11:00 बजे से नर्मदापुरम के तवा डैम के गेट खोले गए तवा नदी पर बने इस बांध का पानी सीधे नर्मदा नदी में जाता है अगर गेट खुलते हैं तो नर्मदापुरम हरदा में …

MP weather मध्य प्रदेश में शुक्रवार और शनिवार को 11 जिलों में भारी बारिश के रेड अलर्ट जारी किए गए हैं. सुबह 11:00 बजे से नर्मदापुरम के तवा डैम के गेट खोले गए तवा नदी पर बने इस बांध का पानी सीधे नर्मदा नदी में जाता है अगर गेट खुलते हैं तो नर्मदापुरम हरदा में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ जाएगा
यानी इंदिरानगर डैम का भी जलस्तर बढ़ने की कगार पर है। उधर रीवा जिले के सिरमौर में नहर टूटने से चार गांव में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मऊगंज, रीवा ,सीधी सहित अन्य जिलों में भारी बारिश के रेड अलर्ट भी जारी किए जा चुके हैं
मध्य प्रदेश में इस मानसून सीजन की 35% वर्षा औसतन 19.4 इंच हो चुकी है. जून और जुलाई में कोटे से अधिक बारिश हो चुकी है. अगस्त के पहले दिन से ही प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश हुई मानसून ट्रफ और साइक्लोन सरकुलेशन के वजह से सिस्टम स्ट्रांग है यह सिस्टम 5 अगस्त तक पूरे राज्य में झमाझम बारिश कर आएगा
मध्य प्रदेश में झमझम बारिश से हालात बेकाबू MP Weather
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक 11 जिलों में भारी बारिश के रेड अलर्ट जारी किए गए हैं। जिसमें से रीवा सीधी मऊगंज सतना सहित अन्य जिले शामिल है। अगस्त प्रारंभ होते ही बारिश का दौर शुरू हो चुका है. भारी बारिश के चलते नर्मदापुरम का तवा बांध के गेट खोले गए हैं. इसके साथ ही भोपाल भारी बारिश के कारण बड़े तालाब पर बने भदभदा बांध के भी गेट खोले गए हैं. अत्यधिक बारिश होने की वजह से इन बांधो में जल नहीं समा रहा है।
रीवा में टूटी नहर 4 गांवों में बाढ़ जैसे हालात
रीवा जिले के अतरैला गांव में बुधवार की देर रात हड़कंप मच गया। गांव स्थित पानी से लबालब भरे बाणसागर मिनी नहर अचानक फूट गई. जिसका एक बड़ा हिस्सा जमीन के अंदर धस गया.
घटना के बाद नहर का पानी आसपास जमीन के अंदर धस गया घटना के बाद नहर का पानी गांव में घुसने लगा घटना से घरों के अंदर सो रहे ग्रामीणों के बीच चीख पुकार मच गई अचानक आए नहर के पानी से चार गांव जलमग्न हो गए
कई किसानों की फसल भी बर्बाद हो गई तो वही तीन गरीब परिवारों के आशियाने भी उजड़ गए l. भयानक मंजर देखकर ग्रामीण सारी रात डर के सोए रहे. यह घटना कल 1 अगस्त को देखने को मिली है आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया वही सुबह होते ही गांव में घुसे नहर के पानी का जलस्तर कम हो गया
3 अगस्त को इन जिलों में बारिश का अलर्ट
भारी बारिश का अलर्ट
नर्मदापुरम, रायसेन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, कटनी, झाबुआ, देवास, सीहोर, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, दमोह, बैतूल, पांढुर्णा, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मंडला, बालाघाट श्योपुर, भोपाल, मुरैना, भिंड, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, राजगढ़, शाजापुर, धार, खरगोन, खंडवा, हरदा, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर और डिंडौरी।
हल्की बारिश, गरज-चमक
बड़वानी, बुरहानपुर, आगर-मालवा समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी गरज-चमक, आंधी हो सकती है।