MP News Exclusive : आमतौर पर बाघ अन्य जानवरों की तुलना में सबसे ज्यादा ताकतवर और साहसी होता है। यही कारण है कि वह जंगल का शेर के बाद राजा कहा जाता है। लेकिन कभी कभार ऐसा भी होता है जब यही साहसी जानवर अन्य छोटे जानवरों से डर के पीछे हट जाता है। ऐसा ही कुछ दृश्य देखने को मिला मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में जहां एक बाघ अपने रास्ते जा रहा था कि अचानक उसके सामने एक खतरनाक सांप आ गया। जिसको देखते ही बाघ डर गया और गिरते झूमते झाड़ियां के पीछे चला गया

यह दृश्य देख सभी हंसने लगे वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो सामने आने के बाद हर कोई यही कह रहा की एक सांप से मध्य प्रदेश का टाइगर डर गया। हालाकि सांप अपने जहर को लेकर खतरनाक होता है ऐसे में बाघ इस सांप से उलझना नहीं चाहा और पीछे हटने में ही खैरियत मानी

वायरल वीडियो देखें

सांप को आता देख बाघ हुआ सन्न MP News Exclusive

दरअसल, पन्ना टाइगर रिजर्व का एक वीडियो सामने आया इस वीडियो में देखा गया कि एक बाघ अपने रास्ते जा रहा था और उसके ठीक आगे एक सांप भी अपनी राह पकड़े हुए था। अचानक दोनों की नजर एक दूसरे पर पड़ी सांप फन उठाने लगा जिसको देखते ही बाघ डर गया और वह झूमते गिरते झाड़ियां से जा भिड़ा। लोगों का मानना है कि सांप को ऐसा देखा बाघ सन्न रह गया।

पन्ना के जंगल में अनोखा दृश्य

मध्य प्रदेश के टाइगर रिजर्व क्षेत्र पन्ना जंगलों में अनोखा दृश्य देखने को मिला है। एक सांप और बाघ एक दूसरे को सम्मान देते नजर आए हैं। आपको बता दे बाघ ताकत में सांप से ज्यादा शक्तिशाली होता है लेकिन कई मायनों में सांप बाघ पर घातक साबित हो सकता है ऐसे में सांप ने पीछे हटने की योजना बनाई। यह दृश्य देख वहां पर मौजूद पर्यटकों में हंसी होने लगी

वायरल हुआ वीडियो

बाघ और सांप को एक दूसरे को सम्मान देने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Wildlife lover इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर रहे हैं। बाघ और सांप की इस तरह व्यवहार पर लोगों ने प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कुछ लोगों का मानना है कि सांप से नहीं उलझाना चाहिए, दूसरे यूजर्स कहते हैं कि बाघ सांप से ज्यादा ताकतवर होता है पर यहां तो उल्टा हो गया, फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें