सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि यह सीधी अमिलिया रोड एक्सीडेंट का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाईवे जो 65 किलोमीटर की स्पीड से अपनी रफ्तार पकड़े जा रहा था तभी एक हाइवा जो सड़क के किनारे खड़ा था तभी उसके बगल से एक बाइक जिसमें दो लोग सवार थे। अचानक सामने आ गए उनको बचाने के चक्कर में तेज गति में हाइवा रोड किनारे उतर गया।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हाइवा चालक जो ड्राइवर केबिन में किसी गुब्बारे की तरह उछलता दिखाई दिया। फिलहाल इस हादसे को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इसमें कोई सुरक्षित हो।

बाइक सवार को बचाने में पलटा हाइवा

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक हाईवे जो अपनी गति पड़े हुए जा रहा था तभी उसके सामने बाइक आ जाती है। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हाइवा दूसरी तरह गाड़ी को घूमाता है, लेकिन बजनी हाइवा रोड के एक साइड से दूसरी ओर उतर जाता है और अनियंत्रित होकर पेड़ों से टकरा जाता है। हादसा इतना भयंकर था कि ड्राइवर केबिन में धूल और धुआं के अलावा और कुछ नहीं दिखाई देता।

गुब्बारे की तरह उछला ड्राइवर

जब तेज रफ्तार वाहन सड़क के किनारे उतरता है तो वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि चालक किसी गुब्बारे की तरफ इधर से उधर उछलने लगता है। इस भीषण हादसे में बाइक सवार को लेकर जानकारी तो नहीं लेकिन हाइवा चालक बहुत जख्मी है।

11 फरवरी को हुआ था हादसा

सीसीटीवी वीडियो के मुताबिक 11 फरवरी 2025 की सुबह करीब 10:52 मिनट में सिंगरौली जिले के अमिलिया में यह हादसा हुआ था। जिसमें बाइक को बचाते बचाते एक हैवी वाहन सड़क के किनारे जा उतरा इस पूरे हादसे का ड्राइवर केबिन में लगे सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद और रोंगटे खड़े हो जाएंगे।