MP News: केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा महाराष्ट्र , मध्य प्रदेश और केरल कि सड़कों को मंजूरी दी है। बुधवार को राजधानी में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की बैठक में इन तीन राज्यों की सड़कों को मंजूरी दी गई है। 113.58 करोड़ की लागत से एमपी में 152.44 किलोमीटर की 60 सड़के बनाई जाएगी, वही महाराष्ट्र में 655.66 करोड़ की लागत से 745.286 किलोमीटर की 170 सड़कें जबकि केरल में 55.28 करोड़ की लागत से 11 ब्रिज की मंजूरी दी गई है

एमपी के विंध्य को मिली सौगात MP News

प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत एमपी में 113.58 करोड रुपए की लागत से 152.44 किलोमीटर की 60 सड़के बनाई जायेगी, एमपी के अनूपपुर जिले में 10 अशोकनगर जिले में पांच, छिंदवाड़ा जिले में आठ, बालाघाट में 4, गुना में 4 सड़कों को मंजूरी दी गई है। इसके अतिरिक्त मुरैना, ग्वालियर, कटनी ,जबलपुर, श्योपुर जिले में भी एक-एक सड़क की मंजूरी दी गई है।, वही शिवपुरी में 7 सीधी में पांच उमरिया और विदिशा जिले में 6- 6 सड़के बनाए जाएंगे

खबर और है..

महाराष्ट्र, केरल में भी सड़कों को दी मंजूरी

महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 745.286 किलोमीटर की सड़क बनाई जाएगी महाराष्ट्र में 655.66 करोड़ की लागत से 117 सड़कों का निर्माण किया जाएगा जबकि केरल में पीएम ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 55.28 करोड़ की लागत से 11 ब्रिजों का निर्माण होगा जिसकी स्वीकृति की गई है

पीएम आवास योजना को लेकर शिवराज का एलान

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भी ऐलान किया गया है उन्होंने बताया है कि पीएम मोदी 15 सितंबर को बिहार में एक कार्यक्रम करने जा रहे हैं। इस दौरान देश के 10 लाख गरीबों को पक्का मकान की सौगात देंगे बिहार में अकेले एक लाख लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा।