Rewa News: रीवा जिले में पुलिस अधिकारी का तबादला, इस IPS अफसर को ग्रामीण थाना में किया गया पदस्थ
2022 बैच के आईपीएस गौरव पांडे को बनाया गया थाना प्रभारी गोविन्दगढ़ प्रोविजनल कार्यकाल के दौरान दी गई जिम्मेदारी है। रीवा पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार पुलिस मुख्यालय भोपाल के पत्र क्रमांक पु.मु./प्रशिक्षण/टी-3/3269/2024 दिनांक 21/11/2024 के द्वारा 76वें आर. आर. 2022 बैच के मध्यप्रदेश राज्य के परिवीक्षाधीन भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी गौरव पाण्डेय को …

2022 बैच के आईपीएस गौरव पांडे को बनाया गया थाना प्रभारी गोविन्दगढ़ प्रोविजनल कार्यकाल के दौरान दी गई जिम्मेदारी है। रीवा पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार पुलिस मुख्यालय भोपाल के पत्र क्रमांक पु.मु./प्रशिक्षण/टी-3/3269/2024 दिनांक 21/11/2024 के द्वारा 76वें आर. आर. 2022 बैच के मध्यप्रदेश राज्य के परिवीक्षाधीन भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी गौरव पाण्डेय को ग्रामीण पुलिस थाना गोविन्दगढ़ जिला रीवा में दिनांक 13.02.25 से स्वतंत्र प्रभार पर अग्रिम आदेश तक पदस्थ किया जाता है।
IPS अधिकारी को मिला स्वतंत्र प्रभार
आईपीएस रैंक के अधिकारी गौरव पांडे को ग्रामीण पुलिस थाना गोविंदगढ़ का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। वह 76RR 2022 बच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें प्रशिक्षण के लिए ग्रामीण थाने की जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दे उनकी पहली पोस्टिंग है आदेश में उल्लेख किया गया है कि अग्रिम आदेश तक उन्हें इस थाने की जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी