Rewa News: 65 हजार किलोमीटर पैदल चल रीवा पहुंचा स्पेन यात्री, 10 वर्षों से नहीं रुके पांव अगला पड़ाव महाकुंभ
Rewa News today: स्पेन के बार्सिलोना शहर के रहने वाले 65 वर्षीय जेवियर पैदल यात्रा करते हुए प्रयागराज के लिए रीवा पहुंचे हैं। वह शुक्रवार को 65,000 किलोमीटर की पदयात्रा कर रीवा पहुंचे। पिछले 10 वर्षों से वह लगातार पैदल यात्रा कर रहे हैं। रीवा पुलिस प्रशासन ने उनका स्वागत किया है साथ ही उनके …

Rewa News today: स्पेन के बार्सिलोना शहर के रहने वाले 65 वर्षीय जेवियर पैदल यात्रा करते हुए प्रयागराज के लिए रीवा पहुंचे हैं। वह शुक्रवार को 65,000 किलोमीटर की पदयात्रा कर रीवा पहुंचे। पिछले 10 वर्षों से वह लगातार पैदल यात्रा कर रहे हैं। रीवा पुलिस प्रशासन ने उनका स्वागत किया है साथ ही उनके ठहरने और भोजन पानी की व्यवस्थाएं की हैं जहां अब उनका अगला पड़ाव प्रयागराज महाकुंभ है।
जेवियर ने बताया कि मैं 14 अक्टूबर 2015 से पुष्कर से कन्याकुमारी के लिए पदयात्रा शुरू की मैं जानना चाहता हूं कि इस पूरे विश्व में क्या चल रहा है। इस पर एक किताब लिख रहा हूं। उन्होंने जानकारी दी कि गुरु नानक जी बुद्ध महावीर आदि ने किस तरह से सुख सुविधा छोड़कर त्याग वाला जीवन दिया है और अपने विचारों को जनमन तक पहुंचाया है। मैं इस चीज से काफी प्रभावित हुआ हूं इसके पहले मैं बिजनेसमैन हुआ करता था।
लोग ऐसे करते थे आर्थिक सहायता
स्पेन यात्री ने बताया कि वह थाने में भी रुके और कई रातें बिताई हैं। वह जहां रुकते हैं वहां के लोग उन्हें भोजन करा देते हैं। उन्हें पैदल चलता देख लोग आर्थिक सहायता करने के लिए आगे आते हैं। प्राप्त सहायता को उन्होंने उपयोग मात्र सफर तय करने के लिए किया है।

जेवियर का कहना है कि यहां के संत महापुरुष फकीरी वाला जीवन कैसे जिए इस बारे में जानने के लिए वह स्वयं भी उन्हीं के जैसे सड़कों पर पदयात्रा के लिए निकल पड़े हैं उनकी पत्नी साउथ अमेरिका के चिली में टीवी जर्नलिस्ट हैं उनके दो बच्चे हैं एक बेटा पीएचडी कर रहा है तो एक बेटी फिजियोथैरेपिस्ट है।