योगा करते दिखा रीवा का 'राजा' मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर से आया दिलचस्प वीडियो, दहाड़ सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे
रीवा का मशहूर जू व्हाइट टाइगर सफारी से आए दिन जानवरों के दिलचस्प वीडियो सामने आते रहते है. इसी बीच व्हाइट टाइगर सफारी का राजा बाघ योगा करते नजर आया. जिसकी दहाड़ सुन वहां पर मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. आपको बता दें रीवा सतना के इंस्टाग्राम पेज पर हाल ही में वीडियो …

रीवा का मशहूर जू व्हाइट टाइगर सफारी से आए दिन जानवरों के दिलचस्प वीडियो सामने आते रहते है. इसी बीच व्हाइट टाइगर सफारी का राजा बाघ योगा करते नजर आया. जिसकी दहाड़ सुन वहां पर मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. आपको बता दें रीवा सतना के इंस्टाग्राम पेज पर हाल ही में वीडियो अपलोड किया गया है। जिसके भर - भर के लाइक्स मिल रहे है।
आपको बता दे रीवा संभाग के मैहर जिले में स्थित मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी में हजारों की संख्या में विभिन्न जानवर मौजूद है. आसपास के जिलों से यहां लोग घूमने आते रहते है। वहीं शासन प्रशासन के द्वारा अचूक व्यवस्थाएं की गई है।
क्यों योगा कर रहा बाघ
दरअसल, बाघ लंबे समय से आराम कर रहा था। लोगों की हलचल सुन वह नीद से उठा और अपने शरीर की जकड़न खत्म करने के लिए जोर से अगड़ाई ली मानो ऐसा लग रहा था कि बाघ योगा कर रहा है, वही जकड़न खत्म करने के बाद वह जोर जोर से दहाड़ने लगा जिसको देख वहां मौजूद लोग सतर्क हो गए और हलचल आवाज कम कर दी जिसका वीडियो सामने आया।