Rewa News: रीवा में यहां बन रहा 200 करोड रुपए की लागत से 13 किलोमीटर लंबा रिंग रोड, एजेंसियों को जारी हुए निर्देश
Bela-silpara Ring road: रीवा में सड़कों को लेकर सोमवार को विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माण एजेंसी कलेक्टर प्रतिभा पाल ने निर्देशित किया कि समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करें तथा संबंधित विभागीय अधिकारी मानीटरिंग करते हुए कार्य को गति दें। बेला-सिलपरा रिंग रोड की समीक्षा के दौरान बड़े पुल, कैनाल पुल …

Bela-silpara Ring road: रीवा में सड़कों को लेकर सोमवार को विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माण एजेंसी कलेक्टर प्रतिभा पाल ने निर्देशित किया कि समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करें तथा संबंधित विभागीय अधिकारी मानीटरिंग करते हुए कार्य को गति दें।
बेला-सिलपरा रिंग रोड की समीक्षा के दौरान बड़े पुल, कैनाल पुल तथा आरओबी के निर्माण की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की, 13 किमी लंबाई के रिंग रोड में कराये जा रहे विभिन्न कार्यों की पावर प्वांइट के माध्यम से प्रेजेंटेशन देखा व कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।
वहीं रीवा-सीधी मार्ग को चौड़ीकरण किये जाने के संबंध में रीवा एवं गुढ़ तहसील में भूअर्जन की स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि समयबद्ध तरीके से भूअर्जन की कार्यवाही करायें ताकि इसमें विलंब न हो।
रीवा में सड़कों का होगा चौड़ीकरण - Rewa News
रीवा वायपास के चौड़ीकरण कार्य में अर्जित भूमि में कार्य प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए कहा कि अर्जित भूमि के लिये किये गये सीमांकन की फील्डबुक निर्माण विभाग प्राप्त करें। वहीं करहिया मंडी से ढेकहा तिराहे के सड़क चौड़ीकरण कार्य की समीक्षा करते हुए ड्रेन का कार्य पूर्ण करते हुए सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किये जाने के लिए निर्देशित किया।
200 करोड़ की लागत से बन रही रिंगरोड
रीवा शहर के तीसरे रिंग रोड का कार्य तेजी से चल रहा है। यहां प्रथम बायपास चोरहटा-रतहरा, दूसरा रतहरा-लोही रिंग रोड और अब सिलपरा-बेला तीसरी रिंग रोड बनाए जा रहे है. शहर के बाहरी क्षेत्र में 13 किलोमीटर लंबी रिंग रोड का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है करीब 200 करोड रुपए की लागत से बनाए जा रहे हैं सिलपरा - बेला मार्ग को जल्द शुरू करने की कवायत जारी है।