MP news: MP के सियासत में नई कहानी मोहन यादव के मंत्री ने जनता को भिखारी कहा, कांग्रेसियों ने दिया ऐसे जबाव
Madhya Pradesh Politics News: प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल ने शनिवार को जनता के मांग पत्रों को ही भीख करार दे दिया। उन्होंने कहा- 'अब तो सरकार से भीख मांगने की आदत लोगों को पड़ गई है। नेता आते हैं, एक टोकना (टोकरी) तो कागज मिलते हैं उनको। मंच पर माला …

Madhya Pradesh Politics News: प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल ने शनिवार को जनता के मांग पत्रों को ही भीख करार दे दिया। उन्होंने कहा- 'अब तो सरकार से भीख मांगने की आदत लोगों को पड़ गई है। नेता आते हैं, एक टोकना (टोकरी) तो कागज मिलते हैं उनको। मंच पर माला पहनाएंगे और एक पत्र पकड़ा देंगे। यह अच्छी आदत नहीं है। लेने की बजाय देने का मानस बनाएं। मैं दावे से कहता हूं आप सुखी होंगे।
और एक संस्कारवान समाज को खड़ा करेंगे। यह भिखारी की फौज इकट्ठी करना, यह समाज को मजबूत करना नहीं है। समाज को कमजोर करना है। मुफ्त की चीजों के प्रति जितना आकर्षण रखते हैं यह वीरांगनाओं का सम्मान नहीं है।'
पटेल राजगढ़ जिले में सुठालिया में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
तब वोट मांगने ऐसे गए थे मंत्रीजी
तस्वीर 14 नवंबर 2023 की है। तब विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान मंत्री वोट मांगने ऐसे घर-घर गए थे। लोगों से हाथ जोड़कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की थी।

पूर्व नेताप्रतिपक्ष ने कहां जनता अपना हक मांगती है
कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने सोशल मीडिया के X (पूर्व ट्विटर) के जरिए पोस्ट की और जबाव दिया उन्होंने लिखा कि " माननीय मंत्री @prahladspatel जी, जनता सरकार से भीख नहीं मांगती है, उससे अपने अधिकार माँगती है, जो उसे देने का वादा कर के आप और आपकी पार्टी @BJP4MP सत्ता में आए हैं। ग्रामीण क्षेत्र की अशिक्षित जनता जब मेहनत मशक़्क़त से, अपनी समस्या को काग़ज़ पर उतार कर आपके सामने लाती है तो उसके पीछे की तकलीफ़ को समझिये। जो आपके लिए टोकरी भर काग़ज़ हैं, वो जनता का दुख है, जिसे दूर करना आपकी जिम्मेदारी है। प्रदेश की जनता को भिखारी कहना आपका और आपकी सरकार का घमंड ज़ाहिर करता है|
जीतू पटवारी ने दिया करारा जवाब
कांग्रेस नेता विश्वक्ष जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा " प्रदेशवासियों,मैं बड़ी विनम्रता से दोहराना चाहता हूं, अहंकार के इस चरम स्तर के लिए @BJP4MP को बड़ी और भारी संख्या में मिला, जनता का एकतरफा वोट भी है!
नहीं तो, मप्र क्या पूरे देश में @BJP4India के एक भी विधायक, सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री यहां तक की प्रधानमंत्री की भी, इतनी हैसियत नहीं है कि जनता को "भिखारी" कह दे!
कर्ज लेने से रोकना!
कमीशन का विरोध करना!
करप्शन के खिलाफ बोलना!
अपने हक की लिखित मांग करना!
किसान अधिकार की आवाज उठाना!
लाड़ली बहनों के लिए ₹3000 मांगना!
"संकल्प-पत्र" पूरा करने की याद दिलाना!
अधिकार की ऐसी आवाज को @BJP4MP यदि भीख कहती है, तो जनता को सोचना होगा कि वोट की भीख मांगने वाले, उसे सरेआम भिखारी कहने की हिम्मत कैसे कर रहे हैं?
यदि वोट की भीख मांगने वाले सत्ता के व्यापारी जनता को भिखारी कहकर भी कुर्सी पर बने रह सकते हैं, तो यह भी जनमत के अपमान की ऐतिहासिक पराकाष्ठा होगी!
खुद को "प्रधान-सेवक" कहने की नौटंकी करने वाले यदि इस बार भी मुंह में दही जमा कर बैठ जाएंगे, तो जनता को अपने दर्द की कड़वी गोली खुद ही तैयार करनी पड़ेगी!
मैं फिलहाल जनता की तरफ से,
इतना ही कह सकता हूं कि,
भाजपा का,
भाग्य लिखने वाली
जनता भिखारी नहीं है!