एक बार फ़िर आधी रात 7 पुलिस अधिकारियों के तबादले, बदल गए रीवा, इंदौर के एसपी, जानिए कौन होंगे अधिकारी - MP Transfer
MP transfer: राज्य शासन ने सागर, रीवा और ग्वालियर के ईओडब्ल्यू एसपी का तबादला कर दिया है। गुरुवार रात 12 बजे राज्य पुलिस सेवा के सात अफसरों का तबादला किया गया है। एसपी, पीटीएस (सागर) दिनेश कुमार कौशल को जोनल पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, रीवा भेजा गया है। एसपी, साइबर (इंदौर) जितेंद्र सिंह को एसपी, …

MP transfer: राज्य शासन ने सागर, रीवा और ग्वालियर के ईओडब्ल्यू एसपी का तबादला कर दिया है। गुरुवार रात 12 बजे राज्य पुलिस सेवा के सात अफसरों का तबादला किया गया है। एसपी, पीटीएस (सागर) दिनेश कुमार कौशल को जोनल पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, रीवा भेजा गया है। एसपी, साइबर (इंदौर) जितेंद्र सिंह को एसपी, एटीएस (इंदौर) बनाया गया है। एसपी, विपुस्था, लोकायुक्त संगठन (रीवा) गोपाल सिंह धाकड़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुरैना) बनाया गया है, जबकि वर्तमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुरैना) अरविंद सिंह ठाकुर को एसपी, ईओडब्ल्यू (रीवा) की जिम्मेदारी दी गई है।
एसपी, ईओडब्ल्यू (ग्वालियर) बिट्टू सहगल को उप सेनानी, 13वीं बटालियन विसबल, ग्वालियर, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय (भोपाल) दिलीप सिंह तोमर को एसपी, ईओडब्ल्यू (ग्वालियर), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑपरेशन (बालाघाट) देवेंद्र कुमार यादव को एसपी ईओडब्ल्यू (सागर) बनाया गया है।
