मध्यप्रदेश के इन परिवारों को CM मोहन यादव ने दी ₹225 करोड़ की सौगात,इस दिन खाते में सिंगल क्लिक से भेजेंगे राशि

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 4 दिसंबर को संबल योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। करीब 10 हजार 236 प्रकरणों में श्रमिकों के परिवारों को सहायता राशि दी जाएगी।

MP News CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 दिसंबर को संबल योजना के तहत हितग्राहियों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। करीब 10 हजार 236 प्रकरणों में सहायता राशि श्रमिकों के परिजनों को दी जाएगी। यह राशि 225 करोड़ रुपए होगी, जो सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर की जाएगी। इसे लेकर भोपाल में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

Also Read:-PAN Card 2.0 बनाना हुआ बेहद आसान,घर बैठे करें आवेदन इतने दिन में होगा तैयार,जानें खास बातें!

संबल योजना से प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लाखों श्रमिकों को राहत मिलती है। इसमें अनुग्रह सहायता योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रुपए और सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रुपए दिए जाते हैं। इसी तरह स्थायी विकलांगता पर 2 लाख रुपए और आंशिक स्थायी विकलांगता पर 1 लाख रुपए और अंत्येष्टि सहायता के तौर पर 5 हजार रुपए दिए जाते हैं।

संबल योजना में एक तरफ जहां प्रसूति सहायता के तौर पर महिला श्रमिक को 16 हजार रुपए दिए जाते हैं, वहीं शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत श्रमिकों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा भी दी जाती है। संबल योजना में प्रदेश के लाखों श्रमिकों और चबूतरा कर्मियों को भी शामिल कर उनका पंजीयन शुरू कर दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

संबल योजना के अंतर्गत भी इन्हें लाभ दिलाया जा रहा है। संबल योजना प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लाखों श्रमिकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण योजना है। इसमें श्रमिक को जन्म से मृत्यु तक आर्थिक सहायता मिलती है। मध्य प्रदेश सरकार ने संबल योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

संबल योजना में अंत्येष्टि सहायता, मृत्यु या विकलांगता पर अनुग्रह सहायता, शिक्षा प्रोत्साहन योजना, प्रसूति सहायता, आयुष्मान भारत, राशन पर्ची आदि सभी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। सभी संबल हितग्राही आयुष्मान भारत निरामय योजना में पात्र श्रेणी में चिन्हित किए गए हैं, अब उन्हें सालाना 5 लाख रुपए का नि:शुल्क इलाज भी मिल रहा है, प्रदेश में अब तक संबल 2.0 योजना में 1 करोड़ 73 लाख श्रमिक पंजीकृत हो चुके हैं।

Spread the love

Leave a Comment