MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ 12 साल की बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में यह बच्ची अपनी बुंदेली भाषा में पूरे आत्मविश्वास के साथ इतनी तेजी से बोलती है कि सीएम के साथ वहां बैठे सभी लोग इसे सुनकर और देखकर दंग रह जाते हैं.

एमपी के सीएम मोहन यादव के साथ 12 साल की बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में यह बच्ची अपनी बुंदेली भाषा में पूरे आत्मविश्वास के साथ इतनी तेजी से बोलती है कि सीएम के साथ वहां बैठे सभी लोग इसे सुनकर और देखकर दंग रह जाते हैं. इस बच्ची ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया है.

छतरपुर जिले की रहने वाली यह बुंदेली बेटी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बिन्नू रानी सोमवार को भोपाल स्थित सीएम हाउस पहुंचीं. बिन्नू रानी जब वहां पहुंचीं तो सीएम डॉ. मोहन यादव अफसरों की मीटिंग ले रहे थे. उन्होंने बच्ची को मीटिंग में ही मिलने के लिए बुलाया. इसके बाद उनके बीच जो बातचीत हुई और जिस तरह बिन्नू ने हेलो गाईज कहकर बोलना शुरू किया, पूरा मीटिंग रूम ठहाकों से गूंज उठा.

बिन्नू रानी ने इस पूरी बातचीत का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी शेयर किया है, जिसमें सीएम बच्ची के साथ हंसते हुए नजर आ रहे हैं। एक छोटी बच्ची का पूरे आत्मविश्वास के साथ और बिना किसी शर्म या घबराहट के सीएम के सामने इतना खुलकर बोलना सीएम को भी हैरान कर गया।

इंस्टाग्राम पर बिन्नू रानी के 1 लाख 84 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां इस वीडियो को अब तक 35 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। 1000 से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है। यूट्यूब पर भी इस वीडियो को 4000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स ने क्या कहा? - MP News

सोशल मीडिया यूजर्स और बिन्नू रानी के फॉलोअर्स उनके आत्मविश्वास को देखकर हैरान और खुश हैं।

@anjaan1458 नाम के यूजर ने लिखा, "वाह बिन्नू रानी, ​​आपको सीएम से सीधे लाइक और कमेंट मिले।"

@shekharyadav8635 नाम के यूजर ने लिखा, "जय हो बहुत सुंदर, मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया देखकर बहुत अच्छा लगा। बिन्नू रानी को भी बहुत-बहुत बधाई।"

@rajveer_09 veer यूजर ने लिखा, "इस लड़की ने मेरा दिल जीत लिया है, खूब तरक्की करो बेटा।"

@manishpinjanii मनीष पिंजानी नाम के यूजर ने लिखा, "वह बहुत शरारती लड़की है और उससे भी ज्यादा प्यारी है।"

https://twitter.com/MeghUpdates/status/1848407222889427077?t=aayyb2kactkMacHWIwuFeg&s=19