MP News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर में अस्पताल रोड पर एक बाइक पर तीन सवार लोगों ने स्थानिक पत्रकार को गोली मार कर हत्या कर दी। यह घटना मंगलवार की रात 9:00 बजे की है। जहां सलमान खान उम्र 35 वर्ष अस्पताल के किनारे स्कूटी में बैठे हुए थे इसी दौरान तीन लोग पहुंचे और कनपटी से सटाकर गोली मार दी वारदात के समय सलमान का 9 साल का बेटा भी साथ में था
गोली की आवाज सुन मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी तत्काल पुलिस को जानकारी दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया पुलिस के द्वारा बताया गया की बाइक सवारों ने सलमान को देखते ही बिना बात के गोली मार दी सलमान पर पिछले वर्ष भी हमला हुआ था।
घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे Mp News
जिस समय गोली चली उस घटनास्थल से महज 50 मीटर दूरी पर एसडीओपी अरविंद सिंह गाड़ी से आ रहे थे। लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही बाइक सवार गोली दाग कर फरार हो गए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल लिए है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी हिरासत में होंगे। सलमान काफी लंबे समय से इंदौर से प्रकाशित एवं दैनिक अखबार और यूट्यूब चैनल पर कार्य किया करते थे।
पिछले साल भी सलमान पर हुआ था हमला
थाना प्रभारी आकांक्षा हैंडल के द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष 9 फरवरी 2023 को आपसी रंजिश के कारण पांच बदमाश ने सलमान पर चाकू और तलवार से हमला किया था उसे गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया था। सलमान के द्वारा बताया गया कि नगर में रहने वाला शाहरुख से उसका विवाद चल रहा था। जिसके कारण शाहरुख ने सलमान से मारपीट की इसके बाद सलमान ने इस मामले में शाहरुख पर एफआईआर दर्ज की थी
सलमान खान का आरोप था किसी विवाद के कारण हत्या के लिए उस समय शाहरुख ने भोपाल से लड़कों को बुलाया था सलमान अपने अखबार के कार्यालय में लोगों के साथ बैठकर चर्चा कर रहा था उसी वक्त 4 से 5 लोगों ने उस पर चाकू और तलवार से हमला किया बाद में समझौता हो गया था।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा