MP News today मध्य प्रदेश के छतरपुर में कुएं में जहरीली गैस के वजह से दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई है। बताया गया कि गड़ी मलहरा के कुर्राहा ग्राम में घर के पीछे कुएं का कार्य किया जा रहा था इसी दौरान हथोड़ा कुएं में गिर गया जिसे निकालने के लिए एक के बाद एक लोग कुएं में उतरे और उनकी जान चली गई. परिजनों का कहना है की रेस्क्यू समय पर शुरू हुआ होता और एंबुलेंस सही टाइम पर आ गई होती तो जान बच सकती थी
ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि शेख बशीर जिनकी उम्र 60 वर्ष अपने घर में निर्माण कर रहे थे। सुबह 9:30 बजे मिस्त्री मुन्ना कुशवाहा उम्र 45 वर्ष कुएं को ढकने का कार्य कर रहा था इसी दौरान उसके हाथ से हथोड़ा कुएं के अंदर गिर गया हथोड़ा निकालने के लिए वह नीचे उतरा फिर शेख बशीर कुएं में गया है और वह भी बाहर नहीं आए तो एक-एक करके उनके दोनों बेटे शेख असलम उम्र 37 और भतीजा अल्ताफ उम्र 21 भी कुएं में चले गए जब चारों कुछ देर के बाद बाहर नहीं आए तो चारों तरफ अनहोनी की आशंका हुई और मौके पर पूरा गांव इकट्ठा हो गया
समय पर नहीं पहुंच सकी पुलिस एंबुलेंस MP news
मृतक के परिजनों का कहना है कि डायल 100 और एंबुलेंस को जानकारी दी गई पर काफी देर दोनों मौके पर नहीं पहुंचे इसके बाद कुछ लोग पुलिस थाने गए इस दौरान ग्रामीणों ने राहत बचाव कार्य किया शवों को निकालने के दौरान थाने गए लोग डायल हंड्रेड में बैठकर वापस लौटे। जब चारों शव कुएं के बाहर निकाल लिए गए तब जाकर एंबुलेंस पहुंची. एंबुलेंस में ऑक्सीजन की व्यवस्थाएं भी नहीं थी
पीड़ितों से मिले अधिकारी
जिले के अपर कलेक्टर नागदेव ,एडिशनल एसपी विक्रम सिंह सिविल सर्जन अहिरवार दोपहर करीब 1:40 मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए पीएम हाउस पहुंचे अपर कलेक्टर ने जानकारी दी कि जो भी शासन की तरफ से सहायता की जा सकेगी वह की जाएगी ,वहीं एएसपी के द्वारा कहा गया कि पुलिस के मौके पर नहीं पहुंचने वाली बात गलत है गांव दूरी पर है इसलिए थोड़ा वक्त लग गया
सीएम ने सोशल मीडिया पर दुख जताया
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा इस दुखद घटना पर एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि,” छतरपुर जिले के कुर्राहा गांव में बसीर खान के निजी कुएं में जहरीली गैस के रिसाव के कारण दम घुटने से चार अनमोल जिंदगियों के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायी है। दुःख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
।।ॐ शांति।।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा