MP News: मध्य प्रदेश के इस जिले में दुखद घटना, एक ही परिवार के 3 सदस्यों समेत 4 की हुई मौत, सीएम मोहन यादव ने किया ट्वीट

MP News today मध्य प्रदेश के छतरपुर में कुएं में जहरीली गैस के वजह से दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई है। बताया गया कि गड़ी मलहरा के कुर्राहा ग्राम में घर के पीछे कुएं का कार्य किया जा रहा था इसी दौरान हथोड़ा कुएं में गिर गया जिसे निकालने के लिए एक के बाद एक लोग कुएं में उतरे और उनकी जान चली गई. परिजनों का कहना है की रेस्क्यू समय पर शुरू हुआ होता और एंबुलेंस सही टाइम पर आ गई होती तो जान बच सकती थी

ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि शेख बशीर जिनकी उम्र 60 वर्ष अपने घर में निर्माण कर रहे थे। सुबह 9:30 बजे मिस्त्री मुन्ना कुशवाहा उम्र 45 वर्ष कुएं को ढकने का कार्य कर रहा था इसी दौरान उसके हाथ से हथोड़ा कुएं के अंदर गिर गया हथोड़ा निकालने के लिए वह नीचे उतरा फिर शेख बशीर कुएं में गया है और वह भी बाहर नहीं आए तो एक-एक करके उनके दोनों बेटे शेख असलम उम्र 37 और भतीजा अल्ताफ उम्र 21 भी कुएं में चले गए जब चारों कुछ देर के बाद बाहर नहीं आए तो चारों तरफ अनहोनी की आशंका हुई और मौके पर पूरा गांव इकट्ठा हो गया

समय पर नहीं पहुंच सकी पुलिस एंबुलेंस MP news

मृतक के परिजनों का कहना है कि डायल 100 और एंबुलेंस को जानकारी दी गई पर काफी देर दोनों मौके पर नहीं पहुंचे इसके बाद कुछ लोग पुलिस थाने गए इस दौरान ग्रामीणों ने राहत बचाव कार्य किया शवों को निकालने के दौरान थाने गए लोग डायल हंड्रेड में बैठकर वापस लौटे। जब चारों शव कुएं के बाहर निकाल लिए गए तब जाकर एंबुलेंस पहुंची. एंबुलेंस में ऑक्सीजन की व्यवस्थाएं भी नहीं थी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पीड़ितों से मिले अधिकारी

जिले के अपर कलेक्टर नागदेव ,एडिशनल एसपी विक्रम सिंह सिविल सर्जन अहिरवार दोपहर करीब 1:40 मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए पीएम हाउस पहुंचे अपर कलेक्टर ने जानकारी दी कि जो भी शासन की तरफ से सहायता की जा सकेगी वह की जाएगी ,वहीं एएसपी के द्वारा कहा गया कि पुलिस के मौके पर नहीं पहुंचने वाली बात गलत है गांव दूरी पर है इसलिए थोड़ा वक्त लग गया

सीएम ने सोशल मीडिया पर दुख जताया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा इस दुखद घटना पर एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि,” छतरपुर जिले के कुर्राहा गांव में बसीर खान के निजी कुएं में जहरीली गैस के रिसाव के कारण दम घुटने से चार अनमोल जिंदगियों के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायी है। दुःख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
।।ॐ शांति।।

Spread the love

Leave a Comment