MP News: विन्ध्य क्षेत्र की लाइफलाइन सतना से सिंगरौली महत्वपूर्ण रेल परियोजना स्थिति की समीक्षा उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने की। उन्होंने कहा कि इसके बन जाने से विन्ध्य क्षेत्र का सीधा जुड़ाव कोलकाता से हो जाएगा। औद्योगिक गलियारा से जुड़कर और अधिक विकसित हो जाएगा यह रेलवे लाइन विकास के मार्ग को और भी मजबूत करता है। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रशासन और रेलवे के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर बाधा बनने वाली अड़चनों को दूर करें
Railway news: रीवा से गोविंदगढ़ रेल मार्ग बनकर तैयार इस तारीख से दौड़ेगी रेल
सीधी से सिंगरौली मार्ग में पड़ने वाले जंगलों में बिछेगी पटरी MP News
डिप्टी सीएम ने कहा कि संयुक्त रूप से भ्रमण कर वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए परियोजना मार्ग की समस्या को तत्परता से निराकृत कराएं। आगे उन्होंने कहा थी रेलवे मार्ग में आने वाले वन भूमि की उपलब्धता के लिए शासन के निर्देशानुसार कार्य करें ताकि सीधी से सिंगरौली मार्ग में पड़ने वाले वन भूमि में रेलवे लाइन का कार्य आगे बढ़ा सके। टनल और नदियों में बनने वाले पुलो के टेंडर कराकर कार्य प्रारंभ करने के भी निर्देश दिए और सीधी के रेलवे स्टेशन निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव करने के लिए रेलवे अधिकारियों को निर्देशित किया है
जून – जुलाई 2025 तक कार्य होगा पूरा?
डिप्टी सीएम ने कहा कि राजस्व अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि परियोजना के लिए चयन की गई भूमि में धारा 19 व धारा 23 के प्रकाशन की कार्रवाई कराकर जल्दी से संबंधित को मुआवजा भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित करें. सिंगरौली जिले के राजस्व टीम और रेलवे टीम का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर कार्य की प्रगति को लगातार अपडेट करने के भी निर्देश दिए हैं और कहां है कि इस ग्रुप में उन्हें और महाप्रबंधक को भी जोड़ें. उनके द्वारा कहा गया कि प्रयास तो होगा कि जून या जुलाई 2025 तक कार्य पूरा हो जाए ताकि परियोजना का कार्य पूरा हो सके.
पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक क्या बोले
इस बैठक में पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय के द्वारा कहा गया कि प्रशासन की सहायता से रेलवे परियोजना में प्रगति मिलेगी डिप्टी सीएम के मार्गदर्शन में परियोजना अंतर्गत आ रही समस्याओं को दूर किया जाएगा और विन्ध्य क्षेत्र व रेलवे की इस महत्वपूर्ण परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा