मध्य प्रदेश का इकलौता पुरातन विद्या अध्ययन के केंद्र महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन एवं विश्वविद्यालय उपकेंद्र श्री रामानुजन संस्कृत रीवा के बाद अब मऊगंज में स्थापित होगी जिसकी कवायत मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल शुरू कर चुके है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा " मऊगंज जिले में संस्कृत महाविद्यालय स्थापित करने के उद्देश्य से आज महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रो. विजयकुमार C.G. से भेंट कर इस विषय पर विस्तृत चर्चा की।

संस्कृत हमारी प्राचीन संस्कृति और ज्ञान का आधार है, और इस महाविद्यालय की स्थापना से क्षेत्र के विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा और वेदों के अध्ययन का एक उत्कृष्ट मंच मिलेगा। इस दिशा में सभी के सहयोग और समर्थन की आवश्यकता है।

मऊगंज MLA Facebook screenshot

रीवा के बाद अब मऊगंज में खुलेगी संस्कृत महाविद्यालय

महर्षि पाणिनि संस्कृत रीवा के बाद अब मध्य प्रदेश का नवीन जिला मऊगंज को एक और सौगात मिलने जा रही है. मऊगंज विधानसभा के विधायक बीजेपी नेता प्रदीप पटेल के नेतृत्व उज्जैन के कुलपति प्रो. विजयकुमार C.G. से मुलाकात कर विद्यालय शुरू करने का फैसला लिया है. संभावना है कि जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन के समकक्ष पेश होगा।