बीजेपी का वरिष्ठ नेता पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल के दिए भिखारी वाले बयान में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में आंदोलन कर पुतला दहन किया है। इसी बीच मऊगंज जिले के खटखरी में कांग्रेस कार्यकताओं ने विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया।

मंत्री ने कहा था- जनता को भीख मांगने की आदत हो गई है

दरअसल, 1 मार्च को राजगढ़ जिले के सुठालिया में मंत्री पटेल ने जनता के मांग पत्रों को भीख बता दिया था। उन्होंने कहा था, 'अब लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत हो गई है। नेता आते हैं, कागजों की टोकरी लेते हैं। मंच पर माला पहनाकर पत्र थमा देते हैं। यह अच्छी आदत नहीं है। लेने की बजाय देने की मानसिकता विकसित करें।'

'जब तक पटेल माफी नहीं मांगते, आंदोलन जारी रहेगा'

जबलपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा कि मंत्री का बयान निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जब तक प्रहलाद पटेल माफी नहीं मांगते या इस्तीफा नहीं देते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा की सोच जनविरोधी है। उनका कहना है कि भाजपा नेता चुनाव के दौरान जनता के सामने हाथ जोड़ते हैं। हर समस्या का समाधान करने का वादा करते हैं। लेकिन सत्ता में आने के बाद उनके मंत्री जनता के मांग पत्रों को भीख बताकर उनका अपमान कर रहे हैं।