दिनांक 22-02-2025 को श्री मेहताब सिंह गुर्जर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा के द्वारा ग्राम प्रचायत पिडरिया सेगर, लौरकला जनपद पंचायत मऊगंज के गौशाला का निरीक्षण किया गया निरीक्षण्ण के दौरान प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, सहायक यंत्री अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा सूचना उपरांत अनुपस्थित पाये जाने के कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये है

रीवा-मऊगंज के आवास योजना हितग्राहियों की मौज, 7289 मकान स्वीकृति ऐसे देखे लिस्ट में नाम

ग्राम पंचायत पिडरिया सेगर का निरीक्षण के दौरान श्री राजाराम पटेल सचिव एवं श्रीमती प्राची सिंह ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पिडरिया सेगर जनपद पंचायत मऊगंज का निरीक्षण की पूर्व सूचना उपरांत भी मौके पर उपस्थित नही पाये जाने के कारण कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार श्री दिग्विजय सिंह सचिव ग्राम पंचायत लौरकला जनपद पंचायत मऊगंज जिला मऊगंज का निरीक्षण किया गया भ्रमण की पूर्व सूचना उपरांत भी मौके पर उपस्थित नही पाये गये के कारण कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये। उपरोक्त का जबाव दिनांक 27/02/25 तक चाहा गया है जबाव संतोषजनक ना पाये जाने पर दंण्डातत्मकक कार्यवाही की जावेगी।