Muganj News: मऊगंज में भीषण अग्निकांड जलकर खाख हुई कई दुकानें, हादसे की तस्वीरें आई सामने
4 मार्च मंगलवार को मऊगंज जिले के खटखरी में सुबह भीषण अग्निकांड हादसा हो गया है. इस हादसे में कई दुकानें जलकर खाक हो गई है. आगजनी की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया लेकिन लाखों करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है। हादसे …

4 मार्च मंगलवार को मऊगंज जिले के खटखरी में सुबह भीषण अग्निकांड हादसा हो गया है. इस हादसे में कई दुकानें जलकर खाक हो गई है. आगजनी की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया लेकिन लाखों करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना और विधायक प्रदीप पटेल कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे, सैकड़ों की संख्या में पहले से मौजूद लोगों का हुजूम लगा रहा रीवा और हनुमना मार्ग को कुछ समय के लिए रोका गया था।

खटखरी अग्निकांड की पहली तस्वीर जब अचानक एक दुकान में धधक - धधक आग की लपटे निकलने लगी और धीरे - धीरे कई दुकानें चपेट में आ गई
हादसे की जानकारी मिलते ही मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल सुबह करीब 10 बजे खटखरी पहुंचे. यहां कई दुकानदार विधायक के गले लिपटकर रोने लगे.
हादसे की सूचना मिलते ही मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना घटना स्थल पहुंच जायजा लिया. एवं लोगों को राहत दी
हादसे की तीसरी तस्वीर - आग पर काबू पा लिया लेकिन इस दौरान कई दुकानें जलकर खाख हो गई. वही स्थानीय लोगों के साथ पूर्व विधायक ने निरीक्षण किया इस दौरान दुकान के मलवे बिखरे रहे