Mauganj News: मऊगंज पूर्व विधायक के परिजनों का सड़क हादसा, शादी से लौटते वक्त ट्रेलर से टकराई बाइक एक कि मौत
रविवार को मऊगंज के हनुमना में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. इस हादसे में एक परिवार के दो युवक प्रभावित हुए है. जानकारी के अनुसार हनुमना में शादी समारोह से लौटते वक्त कचनार गांव में पिपराही की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को ठोकर मार …

रविवार को मऊगंज के हनुमना में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. इस हादसे में एक परिवार के दो युवक प्रभावित हुए है. जानकारी के अनुसार हनुमना में शादी समारोह से लौटते वक्त कचनार गांव में पिपराही की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को ठोकर मार दी. हादसे की जानकारी परिजनों को दी गई तथा दोनों घायलों को हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर के द्वारा एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया तथा हादसे में घायल एक युवक को रीवा रेफर किया गया जहां हालात गंभीर बनी हुई है.
शादी से लौट रहे थे दोनों युवक
2 मार्च को हनुमना में शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए दोनों युवक गांव बन्ना जवाहर से शाम के करीब गए थे. रात के करीब 12 बजे वापस लौटते वक्त पिपराही की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने कचनार गांव में बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दी. जानकारी अनुसार धनंजय सिंह पिता बृजेंद्र सिंह की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि रिषी सिंह को उपचार के लिए रीवा में भर्ती कराया गया है जहां हालात गंभीर बनी हुई है.
मऊगंज पूर्व विधायक के है परिजन
हनुमना में दरमियानी रात हुए भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाला युवक घर का इकलौता बेटा था. गौरतलब है कि इस भीषण सड़क हादसे में मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना के परिवारों के दोनों युवक है. जिस शादी समारोह में दोनों युवक सम्मिलित होने के लिए गए थे उसी शादी समारोह में पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना भी मौजूद थे.