MP Weather: मध्य प्रदेश के 48 जिलों में भारी बारिश के अलर्ट, रीवा सीधी में चौकाने वाला मौसम, जानिए पूरा अपडेट
MP weather: मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिन से एक्टिव बारिश का स्ट्रांग सिस्टम कमजोर पड़ गया है। लेकिन कई जिलों में अत्यधिक बारिश देखने को मिल रही है। आने वाले 2 दिन कहीं तेज बारिश के अलर्ट है तो कुछ जिलों में धूप निकलेगी. 29 और 30 अगस्त से फिर से स्ट्रांग सिस्टम निर्मित …

MP weather: मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिन से एक्टिव बारिश का स्ट्रांग सिस्टम कमजोर पड़ गया है। लेकिन कई जिलों में अत्यधिक बारिश देखने को मिल रही है। आने वाले 2 दिन कहीं तेज बारिश के अलर्ट है तो कुछ जिलों में धूप निकलेगी. 29 और 30 अगस्त से फिर से स्ट्रांग सिस्टम निर्मित होगा ऐसे में सितंबर के शुरुआत में भी तेज बारिश का अनुमान है जून और जुलाई अगस्त में मानसून सीजन के कोटे से अधिक बारिश हो चुकी है। अब तक 88% यानी 33 इंच वर्षा हो चुकी है
भोपाल के सीनियर मौसम वैज्ञानिक प्रकाश दामले के द्वारा बताया गया कि मानसून लो प्रेशर एरिया साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पूरे राज्य में भारी बारिश का दौर रहेगा सोमवार को भी कई जिलों में तेज बारिश हुई पर मंगलवार से मानसून एक्टिविटी थोड़ा घट जाएगी और 27 और 28 अगस्त को प्रदेश के कई जिलों में धूप निकलेगी
बारिश को देखते हुए अलीराजपुर कलेक्टर अभय अरविंद के द्वारा जिले में आज नर्सरी से आठवीं तक के विद्यालयों की छुट्टी की घोषणा की है। सोमवार देर शाम उन्होंने इसके आदेश जारी किए हैं.
5 जिलों में 40 इंच से अधिक बारिश MP Weather
एमपी के श्योपुर में सामान्य से 88 प्रतिशत बारिश हो चुकी है सिवनी मंडला में बारिश का यह आंकड़ा 45 इंच से पार पहुंच गया है। राजधानी भोपाल में 108 प्रतिशत वर्षा हुई है शिवपुरी, शिवनी ,भिंड ,श्योपुर ,निवाड़ी और सिंगरौली में भी सामान से अधिक बारिश हुई है.
राज्य में ऐसे जिले हैं जहां 40 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। जिसमें मंडला में सबसे ज्यादा 45.97 इंच वर्षा हुई सिवनी में 45 इंच राजधानी भोपाल और छिंदवाड़ा में आंकड़ा 40 इंच अधिक है। डिंडोरी ,नर्मदापुरम ,सागर ,रायसेन, राजगढ़ और गुना में भी अच्छी वर्षा देखने को मिली है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
हल्की बारिश, गरज-चमक
ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, अशोकनगर, गुना, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, उज्जैन, शाजापुर, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, सिवनी में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
खुला रहेगा मौसम
झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, राजगढ़, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में मौसम साफ रहेगा।
28 अगस्त को इन जिलों में बारिश का अलर्ट
हल्की बारिश, गरज-चमक
झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, राजगढ़, भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, जबलपुर, सिवनी में गरज- चमक और हल्की बारिश हो सकती है।
खुला रहेगा मौसम
नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, उज्जैन, शाजापुर, देवास, श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, दमोह और सागर में धूप खिल सकती है।