मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटों में तबाही, रीवा इंदौर सहित इन जिलों में बारिश के रेड अलर्ट घोषित, जानिए राज्य का हाल
मध्य प्रदेश का मौसम: रविवार को सागर ग्वालियर भोपाल जबलपुर उज्जैन इंदौर संभाग के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. उज्जैन और इंदौर संभाग में बारिश का सिलसिला लगभग 3 दिन से लगातार जारी है विभिन्न स्थानों पर एक्टिव मौसम प्रणाली के प्रभाव से राज्य में अगले 72 घंटे तक झमाझम …

मध्य प्रदेश का मौसम: रविवार को सागर ग्वालियर भोपाल जबलपुर उज्जैन इंदौर संभाग के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. उज्जैन और इंदौर संभाग में बारिश का सिलसिला लगभग 3 दिन से लगातार जारी है
विभिन्न स्थानों पर एक्टिव मौसम प्रणाली के प्रभाव से राज्य में अगले 72 घंटे तक झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. रविवार को नर्मदापुरम ,इंदौर, भोपाल, चंबल, उज्जैन ,ग्वालियर, सागर संभाग के जिलों में मध्यम से भारी बारिश के अलर्ट जारी किए गए हैं
मालवा निवाड़ी के 14 जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट घोषित किए गए हैं. जिनमें से रतलाम, उज्जैन ,इंदौर,(indore ) झाबुआ, देवास ,बड़वानी ,धार ,अलीराजपुर, खरगोन में भारी बारिश के रेड अलर्ट घोषित किए गए हैं. फिलहाल आने वाले चार दिन मध्य प्रदेश में मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान लगाया गया है।
मध्य प्रदेश में रविवार को भारी बारिश
विदिशा, गुना, शाजापुर, भोपाल, अशोकनगर, राजगढ़, रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर में बिजली के साथ भारी बारिश झाबुआ ,रायसेन ,अलीराजपुर, मंदसौर, रतलाम और इंदौर में गरज बिजली और अत्यधिक भारी बारिश मंदसौर नीमच में बिजली गिरने के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश
इंदौर ,रतलाम ,आगर मालवा ,उज्जैन ,शिवपुरी, श्योपुर ,खंडवा खरगोन, देवास, अलीराजपुर ,झाबुआ ,धार, बैतूल, नरसिंहपुर ,सिवनी ,जबलपुर, हरदा ,सागर, बालाघाट, निवाड़ी, डिंडोरी ,ग्वालियर ,छिंदवाड़ा, चित्रकूट, सीधी ,मऊगंज ,उमरिया, कटनी ,टीकमगढ़ ,बुरहानपुर, अनूपपुर ,सतना में सुबह के समय हल्की गरज के साथ बिजली गिरने चमकने की संभावना बनी हुई है.
शाजापुर ,इंदौर ,आगर ,मालवा ,देवास ,नीमच ,शिवानी, रतलाम ,अलीराजपुर ,बड़वानी ,सीहोर ,धार ,अलीराजपुर, उज्जैन, छिंदवाड़ा ,खरगोन, अनूपपुर ,पांढुर्णा और सागर में भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट जारी हैं
बैतूल ,भोपाल ,नर्मदापुरम, हरदा, राजगढ़, विदिशा, रायसेन छतरपुर, रीवा, सतना, खंडवा, बुरहानपुर, टीकमगढ़ ,निवाड़ी छतरपुर, मैहर ,मऊगंज ,कटनी, उमरिया, डिंडोरी, शहडोल और बालाघाट में गरज चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कैसा रहेगा MP Weather
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार जन्माष्टमी (shree Krishna Janmashtami) पर भी रतलाम ,अलीराजपुर ,बड़वानी ,झाबुआ और धार में तेज बारिश के ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए हैं, वहीं उज्जैन, मऊगंज ,देवास ,मुरैना ,सीधी ,इंदौर ,खरगोन और सिंगरौली में भी तेज बारिश की संभावना है। ग्वालियर, जबलपुर ,भोपाल विदिशा सहित प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज चमक की स्थिति बनी रहेगी
मध्य प्रदेश में क्या है मौसम का पूर्वानुमान
साइक्लोनिक सर्कुलेशन स्ट्रांग सिस्टम और बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव वाले क्षेत्र के चलते रविवार को भोपाल चंबल जबलपुर सागर और इंदौर उज्जैन संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है, वही उज्जैन इंदौर संभाग के जिलों में वर्षा का सिलसिला लगभग 3 दिन से बना रह सकता है
वर्तमान में दक्षिण - पश्चिम उत्तर प्रदेश और उससे सटे उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश में गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. मानसून द्रोणिका वर्तमान में खुजराहो, कोटा ,जैसलमेर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के ऊपर बने गहरे कम दबाव के क्षेत्र से कोटी ,रांची से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है बंगाल की खाड़ी में हवा ऊपरी भाग में बना हुआ है
अरब सागर में महाराष्ट्र तट पर कम दवा का क्षेत्र कमजोर पड़कर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में सक्रिय है महाराष्ट्र से लेकर केरल तक तटीय भूमिका बनी हुई है जम्मू कश्मीर एवं उससे सटे पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है.