IPS Trasfer: मध्य प्रदेश में सात आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है. राकेश गुप्ता को सीएम का ओएससी बनाया गया है और संतोष सिंह को अब इंदौर पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, उमेश जोगा उज्जैन के एडीजी होंगे. आदित्य प्रताप सिंह को एआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा गया है. जगदीश डावर अब बड़वानी के नए एसपी होंगे. जबलपुर एसपी की जिम्मेदारी संपत उपाध्याय को दी गई है, जबकि पुनीत गेहलोत देवास के नए एसपी होंगे. मौजूदा ओएसजी राजेश हिंगड़ करार दरअसल 31 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं और इसीलिए राकेश गुप्ता को मुख्यमंत्री के नए ओएसडी की कमान सौंपी गई है. देर रात गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. मध्य प्रदेश में सात आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है. अफसरों को एक जगह से दूसरी जगह भेजा गया है.

आपको एक बार फिर से बता दें कि राकेश गुप्ता को सीएम का ओएसजी बनाया गया है संतोष सिंह अब इंदौर पुलिस कमिश्नर की भूमिका निभाएंगे एडीजी उज्जैन जोन योग को जोन की जिम्मेदारी दी गई है जगदीश टावर होंगे बड़वानी के नए एसपी जबलपुर के नए पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय को देवास का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है पुनीत गहलोत को देवास के नए पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है देर रात यह सूची जारी कर दी गई गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए वर्तमान ओएससी राजेश डकार 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और इस वजह से राकेश गुप्ता को सीएम का ओएससी बनाया गया है।

सबसे खास बात यह है कि अब डॉ मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की इंदौर पर विशेष नजर है और इंदौर उन्हें दिया गया है जो उनके काम की विशेष कड़ी हैं संतोष सिंह अपने एक्शन के लिए जाने जाते हैं इंदौर से उज्जैन, यानी कि डॉ मोहन यादव इंदौर को ठीक करना चाहते हैं. वहीं राकेश गुप्ता जो कि लगातार उज्जैन और इंदौर में रहे हैं, अब ओएसडी होंगे क्योंकि राजेश शंकर जो कि अभी ओएसडी हैं, वो रिटायर होने वाले हैं और देवास के एसपी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

आदित्य प्रताप सिंह को जबलपुर से हटाकर संपत उपाध्याय को जबलपुर की जिम्मेदारी दी गई है, यानी कि उन्हें उनके काम का जवाब मिल गया है. बड़वानी के एसपी को हटाकर उनकी जगह जदीश टावर को जिम्मेदारी दी गई है और उमेश जोगा जो कि पुलिस कमिश्नर थे, जो कि आरटीओ के कमिश्नर थे, उन्हें हटाकर अब उज्जैन लाया गया है. इससे पहले वो देवास के एसपी थे, तो वो एक जिम्मेदार अधिकारी हैं, जिनके पास अच्छा अनुभव है. उन्हें जिम्मेदारी दी गई लेकिन सबसे बड़ी बात संतोष सिंह को फिर से इंदौर ले जाना है या फिर मुख्यमंत्री जी कोई बड़ा संदेश देना चाहते हैं.