MP News: मध्य प्रदेश में 1.10 लाख करोड़ रुपए निवेश करेगा अड़ानी ग्रुप, रीवा संभाग में आया बड़ा इन्वेस्टमेंट मिलेगा लाखों रोजगार
MP News today: राजधानी भोपाल में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश और विदेश के इन्वेस्टर्स शामिल हैं। इस समिट का उद्घाटन PM मोदी ने किया। पहले दिन (24 फरवरी) अडाणी ग्रुप के द्वारा 1.10 लाख करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट की बात कही गई। जिससे 1.20 लाख नई …

MP News today: राजधानी भोपाल में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश और विदेश के इन्वेस्टर्स शामिल हैं। इस समिट का उद्घाटन PM मोदी ने किया। पहले दिन (24 फरवरी) अडाणी ग्रुप के द्वारा 1.10 लाख करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट की बात कही गई। जिससे 1.20 लाख नई नौकरियों मिलेंगी
इसके अतिरिक्त हिंडाल्को ग्रुप सिंगरौली के द्वारा 15 हजार करोड़ का प्लांट लगाने जा रहा है। अवादा ग्रुप ने 50 हजार करोड़ से 8000 मेगावाट का सोलर विंड पावर और बैटरी प्रोजेक्ट लगाने की इच्छा जताई। वहीं, सागर ग्रुप टेक्सटाइल सेक्टर में ढाई हजार करोड़ का निवेश करेगा।
हिंडाल्कोः सिंगरौली में लगेगा 15 हजार करोड़ का प्लांट
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक सतीश पई ने कहा-मध्यप्रदेश में सिंगरौली एरिया में हमारा इन्वेस्टमेंट का प्लान है। हम मध्यप्रदेश में करीब 15 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट लगाने जा रहे हैं।
किस कंपनी का कितना होगा निवेश
एनटीपीसी, एनजीईएल और एमपीपीजीसीएल - (प्रोजेक्ट )2 गीगावॉट नवीकरणीय विद्युत उत्पादन निवेश (करोड़ में) 1,20,000, एनटीपीसी न्यूक्लियर (प्रोजेक्ट) ग्रीनफील्ड पावर प्लांट की 2 इकाई 80,000 करोड़, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट
जैव ईंधन आधारित प्रोजेक्ट 60,000 करोड़, अवादा ग्रुप ऑफ कंपनीज सौर/पवन/हाइब्रिड/पंप हाइड्रो और बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट 50,000 करोड़ ,पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन पूंजीगत कार्यों के लिए कर्ज 26,800 (करोड़) टोरेंट पावर लिमिटेड
पूंजीगत कार्यों के लिए कर्ज 26,500 (करोड़) ग्रामीण विद्युतीकरण निगम पूंजीगत कार्यों के लिए कर्ज 21,000 करोड़,
ओपीजी पावर जनरेशन प्राइवेट लिमिटेड बैटरी स्टोरेज सिस्टम, छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर, ग्रीन हाइड्रोजन, हाइब्रिड पावर जनरेशन
13,400 करोड़, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) मध्यप्रदेश में लगभग 4010 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेस-वे का विकास 1,00000 करोड़, कुल नौ कंपनियों के 4 लाख 97 हजार 700 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले।
सागर ग्रुप: टेक्सटाइल सेक्टर में 2500 करोड़ का निवेश
सागर ग्रुप के सुधीर कुमार अग्रवाल ने कहा- हम टेक्सटाइल सेक्टर में मजबूती से आगे बढ़े हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस सेक्टर में भारत को विश्व में अग्रणी बनाने की बात कही है। इसे आगे बढ़ाते हुए हम आने वाले समय में टेक्सटाइल सेक्टर में 2500 करोड़ का निवेश करेंगे।
गोदरेज इंडस्ट्रियल ग्रुप के चेयरमैन नादिर गोदरेज ने कहा- मध्य प्रदेश एक उभरता हुआ राज्य है। हमारी मालनपुर फैक्ट्री यहां काफी समय से है। यहां उद्योगों के लिए अपार संभावनाएं हैं। देश को 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने में मध्य प्रदेश अहम भूमिका निभाएगा।
किस क्षेत्र में कौनसी कंपनियों ने जताई रुचि
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, उनके भतीजे और अडानी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अडानी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए। गौतम अडानी ने अपने वीडियो संदेश में कहा- हम मध्य प्रदेश में पंप स्टोरेज, सीमेंट, खनन, स्मार्ट मीटर, थर्मल एनर्जी में 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। इससे मप्र के 1 लाख 20 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा- अडानी ग्रुप यह निवेश 2030 तक करेगा। आने वाले समय में हम स्मार्ट सिटी, एयरपोर्ट और कोल माइंस क्षेत्र में 1 लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश भी करेंगे।