Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सभी विभागों की 200 से अधिक शाखों में इस्तेमाल हो रहे ए ऑफिस सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के लिए 5 दिन का शटडाउन किया जा रहा है।
Madhya Pradesh मध्य प्रदेश के सभी विभागों की 200 से अधिक शाखों में इस्तेमाल हो रहे ई ऑफिस सॉफ्टवेयर को अपग्रेड किया जा रहा है, जिसके वजह से 5 दिन का शटडाउन रखा जाएगा। इससे नेशनल इन्फरमेटिक्स सेंटर ( National Informatics Center) से जुड़ी हर वेबसाइट में सर्वर डाउन हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आरटीओ दफ्तरों में फीस जमा करने वाले काम के साथ-साथ एम्स में पर्ची काटने पुलिस वेरिफिकेशन कराने, आधार सेंटर से जुड़े काम और स्मार्ट सिटी का ऑफिस समेत अन्य विभागों में काम अटक गए हैं यह काम बुधवार यानी 28 अगस्त से शुरू हुआ था और 5 अगले कार्य दिवस तक रहेगा।
सामान्य प्रशासन विभाग ( Department of General Administration) ने प्रदेश के सभी विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त और कलेक्टर को सूचना देकर वैकल्पिक इंतजाम करने को भी कहा है। इन पांच दिनों में ई-ऑफिस की सभी सुविधाएं जैसे ई- फाइल, ई-लीव, ई-टूर और केएमएस ( KMS) काम नहीं करेंगी।
सॉफ्टवेयर को वर्जन-7 (Version-7) में अपग्रेड किया जा रहा है। पुराने वर्जन में वायरस का खतरा बना था। इसी के साथ दावा भी किया जा रहा है कि नए वर्जन से ई-ऑफिस (e-office) पर काम करने की रफ्तार बढ़ जाएगी। साथ ही पुरानी फाइल तलाशना भी आसान हो जाएगा।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा