मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 10 फरवरी को देवास जिले के पीपलरावां गांव से प्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाओं को लाडली बहना योजना के माध्यम से 1553 करोड रुपए सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रत्येक पात्र हितग्राही महिलाओं को 1250 रुपए की दर से 21वीं किस्त अंतरित किए है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है कि यह योजना बंद हो जाएगी ,लेकिन धीरे-धीरे इस योजना की राशि ₹3000 हो जाएगी. जिस पर पटवार करते हुए नेता विपक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से लिखा कि यहीं तो चिंता सिर्फ बोल जा रहा है.

CM मोहन यादव की सौगात लाड़ली बहना योजना और सुरक्षा पेंशन सहित किसानों की जारी कि किस्त, इनको नहीं मिला लाभ

लाड़ली बहना योजना की राशि 3 हजार

मुख्यमंत्री मोहन यादव 21वीं किस्त जारी करने के बाद महिला सशक्तिकरण के लिए लांच की गई इस योजना के बारे में बताया और साथ ही उन्होंने एक बार फिर बड़ा ऐलान किया उन्होंने कहा कि यह योजना बंद नहीं होगी बल्कि इस योजना का और विस्तार होगा और धीरे-धीरे योजना की राशि 3000 हो जाएगी. हालांकि मुख्यमंत्री का यह ऐलान पहली बार नहीं है इससे पहले भी वह कई बार ऐलान कर चुके हैं. फिलहाल उनके इस ऐलान पर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने जवाब दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री भी कर चुके थे राशि बढ़ाने का ऐलान

आपको बता दें 2023 में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए यह योजना लागू की गई थी. इस योजना के वजह से मध्य प्रदेश में भाजपा को सभी सीट में विधानसभा चुनाव जीत गई. हालांकि उससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया था कि इस योजना की राशि धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी. हालांकि उनके इस ऐलान के 2 वर्ष हो चले हैं लेकिन अभी तक योजना की राशि में वृद्धि नहीं की गई है.

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सीएम के ऐलान पर दिया जवाब

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के इस ऐलान का पलटवार करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से लिखा कि, ' • यही तो चिंता है, 'सिर्फ बोला जा रहा है!' और इतनी बार बोला जा रहा है कि अब बोलने का महत्व ही खत्म हो गया है!

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ट्वीट

पुराने मुख्यमंत्री "मामा" बनकर धोखा दे रहे थे! नए वाले भी "मामू" बनाकर वादे से मुकर रहे हैं! यानी, लाड़ली बहनों से झूठ बोल रहे हैं!

वादे के मुताबिक बजट बढ़ नहीं रहा, लगातार कम होता जा रहा है! नए नाम जोड़ नहीं रहे हैं! पुराने भी कम करते जा रहे हैं!

• 4 अक्टूबर 2023 - 1.31 करोड़
• 11 जनवरी 2024 - 1.29 करोड़
• 11 दिसंबर 2024 - 1.28 करोड़
• 10 फरवरी 2025 - 1.27 करोड़

शिवराज सिंह चौहान जवाब दो!
डॉ . मोहन यादव- हिसाब दो!