मध्य प्रदेश

MP Board Exam: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की एक दिन 45 कॉपियां जांच सकेंगे पैनल, इनपर 100 रुपए का जुर्माना

MP Board Exam News: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कॉपी जांचने वाले शिक्षकों अथवा पैनलों के लिए दिशा निर्देश दिए है। एक शिक्षक एक दिन में केवल 45 कॉपी की जांच करेंगे। पूरी खबर नीचे पढ़े...

9 फरवरी 2025/ मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस साल हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी परीक्षा में कॉपी जांचने के लिए कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं. लगभग 41,000 शिक्षक कॉपी जांचने के कार्य में लगाए जाएंगे जबकि 10% शिक्षक को रिजर्व के तौर पर तैयार रहेंगे. एक शिक्षक को एक दिन में अधिकतम 45 कॉपी जांचने की अनुमति दी गई है. पहले 30 कॉपी जचने के बाद ही अतिरिक्त 15 कॉपियां दी जाती थी.

मंडल के द्वारा कॉपी जांचने के लिए शिक्षकों को दसवीं की प्रति कॉपी पर ₹15 एवं 12वीं की प्रति कॉपी पर 16 रुपए देने का फैसला लिया है. साथ ही कॉपी जांचने में लापरवाही पाए जाने पर शिक्षकों से ₹100 का जुर्माना वसूला जाएगा।

MP Board Exam 2025: पेपर लीक होगा बंद! रीवा मंडल में उत्तर पुस्तिकाओं पर शिक्षकों की सख्त नजर, खास इंतजाम से कॉपियों कि जांच

CCTV, जैमर की सीमित व्यवस्था

इस साल में आयोजित होने वाली परीक्षा में मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के फैसले गए हैं. जिनकी निरंतर मॉनिटररिंग की जाएगी ,हालांकि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने की योजना नहीं है. इसके अलावा करीब 200 संवेदनशील एवं अति संवेदनशील केंद्रों पर भी जैमर लगाए जाएंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मंडल का ऐसा मानना है की परीक्षा केंद्रों पर अधिकारियों के मोबाइल फोन पहले से ही प्रतिबंध है इसलिए जैमर की आवश्यकता नहीं है.

90% अंक आने पर फिर कॉपियों की होगी जांच

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने अभी निर्देश दिए हैं कि जिन छात्रों के 90% से अधिक अंक आएंगे उनकी कॉपियों का दोबारा जांच की जाएगी. इन कॉपियों को सब्जेक्ट शिक्षक के साथ-साथ मुख्य परीक्षक और उपमुख्य परीक्षक भी जांच करेंगे. इसके अलावा मेरीटोरियम छात्रों की कॉपी को भी पुनः जांचा जाएगा

मॉडल आंसर के आधार पर होगी जांच

प्रश्न पत्र को जांचने के लिए शिक्षकों को इस दौरान मॉडल आंसर सीट उपलब्ध कराई जाएगी. जिसके आधार पर वह छात्रों के उत्तरों का मूल्यांकन कर सकेंगे. साथ ही नंबरों को टोटल कम से कम दो से तीन बार जांचने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी तरह की समस्या ना हो

अगर किसी भी प्रश्न में छात्र ने आंशिक उत्तर दिया है तो उसे आधे अंक दिए जाएंगे मंडल का ऐसा कहना है कि इन सख्त नियमों से परीक्षा प्रक्रिया में प्रदर्शित बढ़ेगी और छात्रों को उनके वास्तविक अंक मिलेंगे।

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button