Madhya Pradesh samachar: पत्रिका के अनुसार मध्य प्रदेश का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां एक लड़की वीआईपी रोड पर तेज रफ्तार बाइक पर खड़ी होकर स्टंट करती हुई और फ्लाइंग किस देती हुई नजर आ रही है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो रीवा का है. लेकिन पड़ताल करने पर पता चला कि यह राजधानी भोपाल के VIP रोड का है. एक युवक बाइक चला रहा था तो दूसरा युवक लड़की को बाइक पर खड़ा कर रहा था. लड़की की इस हरकत का लोगों ने वीडियो बना लिया.

viral video: प्रेमानंद महराज ने खुद अपने मौत की कर दी भविष्यवाणी,उनके पास आया दूत,वीडियो हो रहा वायरल1

इस वायरल वीडियो पर एडिशनल डीसीपी बसंत कौल का कहना है कि वीडियो में दिख रही बाइक के नंबर के आधार पर बाइक की पहचान कर ली गई है. बाइक नर्मदापुरम जिले के सिवनी बानापुर के पास की है, जब वाहन मालिक के नंबर पर कॉल किया गया तो वह स्विच ऑफ था, जिसके चलते कोहेफिजा पुलिस आरोपी की जानकारी जुटाने और उसे पकड़ने के लिए नर्मदापुरम के लिए रवाना हो गई है.

युवक को डंडे से पीटना पड़ा चौकी प्रभारी को भारी,वीडियो वायरल होने के बाद DGP ने ले लिया एक्शन! Viral Video

जबलपुर में भी छात्रा ने सड़क पर किया ड्रामा

21 दिसंबर 2024 को जबलपुर के पनागर क्षेत्र के सीएम राइज स्कूल सिगौद में दोपहर में स्कूल खत्म होने के बाद एक छात्रा नशे की हालत में सड़क पर घूम रही थी। आसपास के लोगों ने जब उससे बात करने की कोशिश की तो वह बिना कुछ बोले आगे बढ़ गई। कुछ देर बाद छात्रा ने सड़क पर हंगामा करना शुरू कर दिया। वहां मौजूद छात्रा की सहेलियों ने उसे रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन वह सभी पर भड़क गई।