किसी के प्रति दीवानगी इस हद तक हो जाती है कि उसे भूलाना नामुमकिन हो जाता है। और उसकी याद में पूरा जीवन समर्पित हो जाता है। कुछ यही उदाहरण देखने को मिला मध्यप्रदेश में जहां एक व्यक्ति दिवंगत फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी को अपनी पत्नी मानकर जीवन जी रहा है। ओपी मेहरा श्रीदेवी को अपनी पत्नी मान लिया था और श्रीदेवी की तस्वीर से शादी की जिसके बाद उन्होंने फिर किसी और से विवाह नहीं किया बल्कि इस तस्वीर के सहारे उन्होंने पूरा जीवन जिया।

पूरे रीति रिवाज से होता है आयोजन

श्रीदेवी को पत्नी मानने वाले ओपी मेहरा ने जब श्रीदेवी की मौत की खबर सुनी थी तो वह काफी परेशान हो गए थे और उन्होंने वही संस्कार किए जो एक पति अपनी पत्नी की मौत के बाद करता है। भारत की मशहूर अभिनेत्री दिवंगत श्रीदेवी की पुण्यतिथि हर वर्ष इस गांव में मनाई जाती है। इस दौरान पूरे गांव को निमंत्रण दिया जाता है और भोज कराया जाता है। भोज और श्रद्धांजलि सभा में पूरा गांव इकट्ठा होता है और लोगों के द्वारा श्रीदेवी की तस्वीर पर फूल माला चढ़ा कर मौन धारण किया जाता है। श्रीदेवी को अपनी पत्नी मानने वाले ओपी मेहरा दुदनी गांव में रहते हैं। ओपी हर वर्ष 24 फरवरी को श्रीदेवी की पुण्यतिथि पर एक शोक सभा आयोजन करते हैं फिर कन्या भोज कराते हैं।

ओपी मेहरा दिवंगत श्रीदेवी को ही अपनी पत्नी मानते हैं यही कारण है कि ओपी ने अभी तक किसी और से विवाह नहीं किया ओपी श्रीदेवी की मौत की खबर सुनकर 5 से 6 दिन तक खाना पीना नहीं खाया और श्रीदेवी की पुण्यतिथि जब आती है तो पूरे गांव को भोजन करा कर श्रीदेवी की शोक सभा का आयोजन कराते हैं

इस गांव के निवासी कुंज बिहारी चौधरी का कहना है कि उन्होंने श्रीदेवी की मौत पर हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक रसम रिवाज पुरी की है। गांव की 101 कन्याओं को भोजन कराया है वहीं उनकी पुण्यतिथि पर एक बार फिर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया है जिसमें गांव के तादाद संख्या में महिला पुरुष और बच्चे शामिल हुए हैं।