Luteri dulhan: लुटेरी दुल्हन की खूबसूरती में पागल हुआ दूल्हा सुहाग रात से चंद मिनट पहले ही हो गया खेला तो आइये आपको बताते है पूरी घटना जालौन में एक दूल्हे का शादी के बाद सुहागरात मनाने का सपना अधूरा रह गया। जी हां, यहां एक युवक की मुलाकात एक खूबसूरत लड़की से हुई और वह उससे प्यार करने लगा।
Luteri dulhan: खूबसूरती देख कर ली शादी
इसके बाद दोनों ने बिना किसी देरी के शादी कर ली। लेकिन जब दूल्हा सुहागरात वाले कमरे में पहुंचा तो बेडरूम देखकर उसका मूड खराब हो गया। एक रिपोर्ट्स की मानें तो जालौन में एक लुटेरी दुल्हन अपने ससुराल वालों को ठग कर फरार हो गई। डकोर थाना क्षेत्र में लुटेरी दुल्हन के कारनामे सामने आने के बाद अब ससुराल के लोग सदमे में हैं।
जिस लड़की से दूल्हे के पिता ने अपने बेटे की शादी कराई थी, दरअसल वह पहले से शादीशुदा थी। लुटेरी दुल्हन एक बड़े गिरोह के साथ लूटपाट का काम करती थी। वह व्यक्ति को अपने जाल में फंसाती है और फिर उससे शादी कर लेती है और सुहागरात वाली रात ही जेवर और पैसे लेकर फरार हो जाती है।
Luteri dulhan: पहले भी कई लोगो को फंसा चुकी जाल में
लुटेरी दुल्हन जिसका नाम नेहा यादव बताया जा रहा जिसके निशाने पर जालौन का युवक वीर सिंह था। नेहा ने युवक से शादी की और फिर शादी की रात ही जेवर और पैसे लेकर फरार हो गई। इसके बाद परिवार वालों ने दुल्हन की तलाश शुरू कर दी। जब वह कहीं नहीं मिली तो दूल्हे ने दुल्हन के पर्स में देखा तो उसमें उसका आधार कार्ड मिला, जिसमें उसका नाम कुछ और था और वह पहले से शादीशुदा थी।
Luteri dulhan: लुटेरी दुल्हन के कारनामे के बाद सदमे में दूल्हा
जालौन में हुई घटना के बाद सदमें में दूल्हा आ गया है क्योंकि दुल्हन के प्यार में पागल हुआ था दूल्हा और उससे जल्द ही शादी भी कर ली थी शायद उसे नहीं पता था जिसके साथ उसकी शादी हो रही वह लुटेरी दुल्हन है जो बड़ी घटना को अंजाम वाली है
आपको बता दे की लुटेरी दुल्हन अपना नाम बदलकर लोगों को अपने झांसे में फंसा कर उनसे शादी रचाती थी और सुहागरात से चंद मिनट पहले ही सोने चांदी के जेवरात एवं पैसे लेकर रफू चक्कर हो जाती थी इस घटना की शिकायत पीड़ित के द्वारा थाने में कर दी गई है पुलिस लुटेरी दुल्हन की तलाश में जुट गई है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा