LPG Gas Price: जानिए 1 अगस्त से आपके राज्य में LPG गैस सिलेंडर कितना हुआ महंगा

LPG Gas Price: 1 अगस्त से एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट बढ़ गए हैं. देश की राजधानी दिल्ली से बिहार के पटना और श्रीनगर से चेन्नई तक एलपीजी सिलेंडर की दामों में आज एक अगस्त से बदलाव हुआ है

तेल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के रेट में 8.50 की वृद्धि की है. दिल्ली मे सिलेंडर आज 1 अगस्त को 6.50 मुंबई में ₹7 पटना में एलपीजी सिलेंडर 8 रुपए कोलकाता में 8.50 महंगा हुआ है. यह वृद्धि केवल 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर में की गई है

अहमदाबाद से पटना तक घरेलू एलपीजी सिलेंडर LPG Gas Price

बिहार के पटना में 14.2 किलो वाला इंडेन सिलेंडर 901 रुपए में मिल रहा था जबकि 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1915.5 की जगह अब 1923.5 रुपए हो गया है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अहमदाबाद में 19 किलो वाला नीला सिलेंडर अब 1665 रुपए के स्थान पर 1671.5 दिया जा रहा है जबकि 14 किलो वाला घेरे में तेजी लाल वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 810 रुपए का मिल रहा

कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर के आज के रेट

कोलकाता की बात करें तो यहां घरेलू एलपीजी सिलेंडर 829 पुराने रेट में मिल रहा है पर कमर्शियल सिलेंडर के दामों में वृद्धि हो गई है

आज यहां 1756 रुपए की जगह 1764.5 में मिल रहा है 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 8.50 रुपए हो गई है यहां 10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर का रेट 593 रुपए है

मुंबई और चेन्नई में भी एलपीजी के बढ़े रेट

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 1 अगस्त को घरेलू एलपीजी सिलेंडर 802.50 रुपए में प्राप्त हो रहा है जबकि 19 किलो वाला नीला सिलेंडर 1605 रुपए हुआ है

जिसमें ₹7 की वृद्धि की गई है यह पहले 1598 का मिल रहा था लेकिन महंगा हुआ है चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर का रेट बढ़ चुका है यहां कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1870 रुपए का दिया जा रहा पहले 1809 रुपए 50 पैसे में मिल रहा था

दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के आज के रेट

राजधानी दिल्ली में 1 अगस्त को कमर्शियल सिलेंडर 1652.5 रुपए मांगा हुआ है। इंडियन का यह सिलेंडर 1 जुलाई को 1646 में मिल रहा था जिसमें 6.50 रुपए की छोटी वृद्धि की गई है यहां घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Gas Price)के रेट में अभी तक बदलाव नहीं हुआ है वर्तमान में 14 किलो वाला सिलेंडर 803 रुपए का है 10 किलो वाला कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर 574.25 में बेचा जा रहा

Spread the love

Leave a Comment