MP News: संविदा समिति प्रबंधक की संविदा सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई, लोक आयुक्त का बड़ा फैसला
MP News today: सीधी में दिनांक 28.08.2023 को चालान पेश होने सूचना के परिपालन में बैंक कर्मचारी सेवा नियम में वर्णित प्रावधान अनुसार प्रकरण में बैंक में पुष्पेन्द्र सिंह संविदा समिति प्रबंधक की संविदा सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि विशेष पुलिस स्थापना लोक आयुक्त रीवा संभाग के पत्र दिनांक 04.09.2023 अनुसार पुष्पेन्द्र सिंह संविदा समिति प्रबंधक के विरूद्ध माननीय विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम अंतर्गत जिला सीधी में दिनांक 28.08.2023 को चालान पेश होने सूचना के परिपालन में बैंक कर्मचारी सेवा नियम में वर्णित प्रावधान अनुसार प्रकरण में बैंक में पुष्पेन्द्र सिंह संविदा समिति प्रबंधक की संविदा सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई है।
ज्ञात हो कि पुष्पेन्द्र सिंह संविदा समिति प्रबंधक द्वारा बहुउद्देशीय सेवा सहकारी समिति मर्या. (बी-पैक्स) चौफाल में अपनी पदस्थी दौरान लोकायुक्त द्वारा नगद राशि रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ पकड़े गये थे।
उन्होंने बताया कि बैंक प्रशासक व कलेक्टर द्वारा निर्देश दिये गये है कि यदि बैंक में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा यदि किसी प्रकार का भ्रष्टाचार, गबन धोखाधड़ी व अनियमितता की जाती है तो संबंधितों के विरूद्ध सख्ती से नियम अनुसार कार्यवाही की जावेगी।