रीवा में लोकायुक्त का बड़ा एक्शन, अपर कलेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, जिले में मचा हड़कंप – Rewa News

Rewa News: रीवा संभाग के मऊगंज जिले में लोकायुक्त का बड़ा एक्शन देखने को मिला है जहां मऊगंज की अपर कलेक्टर 5000 की मामूली रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए हैं. बताया गया कि आरोपी अशोक कुमार ओहरी के द्वारा 10 हजार की पहले ही रिश्वत ले ली गई थी, वही लोकायुक्त टीम के द्वारा 5 हजार रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया गया कि फरियादी बंटवारे की फाइल राजस्व न्यायालय द्वारा उसके पक्ष में कार्रवाई करने हेतु 20000 के रिश्वत मांगी गई थी जो पहले ही 10 हजार दी गई थी।

खबर और है..

मऊगंज के ADM रिश्वत लेते गिरफ्तार Rewa News

कार्य का विवरण- फरियादी के बंटवारे की फाइल में राजस्व न्यायालय द्वारा उसके पक्ष में कार्यवाही करने हेतु 20,000/- रिश्वत की मांग की गई जिस जिसमें से ₹10000 पूर्व ले लिए व शिकायतकर्ता के अनुरोध पर ₹5000 कम कर दिए और आज ₹5000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया कार्रवाई जारी है
ट्रेपकर्ता अधिकारी-उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार
ट्रेप दल के सदस्य- निरिक्षक जियाउल हक सहित 12 सदस्यीय टीम

बटवारे की फाइल पास के लिए मांगी थी रिश्वत

आपको बता दे फरियादी के द्वारा बटवारें की फाइल राजस्व न्यायालय में पेश की गई थी जिसके बाद एडीएम मऊगंज के द्वारा ₹20000 की रिश्वत मांगी गई फरियादी के द्वारा 10000 पूर्व में ही दिए गए थे इसके बाद ₹5000 देने से पहले लोकायुक्त टीम को सूचना दी इसके बाद लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों एडीएम को गिरफ्तार किया। इस एक्शन से जिले में हड़कंप मचा हुआ है,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Spread the love

Leave a Comment