मध्य प्रदेशवायरल

मध्यप्रदेश में मिला एक ऐसा पेड़ जो गुदगुदी करने पर हंसता है,यह अनोखा वृक्ष देख लोग हो गए हैरान,viral video

क्या आपने कभी सोचा है कि मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में एक ऐसा पेड़ मौजूद है जो गुदगुदी करने पर हंसता है। जिससे सम्बन्धित यह वीडियो वायरल हो रहा है।

viral video mp laughing tree: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व की जैव विविधता पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। यहां घने जंगलों में कई दुर्लभ पेड़-पौधे पाए जाते हैं, जिनमें से एक बेहद खास और अनोखा पेड़ भी मौजूद है। इस पेड़ की खासियत यह है कि इसे छूने या हल्के से सहलाने पर इसकी शाखाएं खुद-ब-खुद हिलने लगती हैं, मानो इसे गुदगुदी हो रही हो! यह पेड़ हिनौती रेंज में है पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन चुका है।

जबलपुर हाइकोर्ट के न्यायाधीश विवेक अग्रवाल ने IAS अधिकारी को कहा-जेल जाएंगे या आदेश करेंगे पूरा!

हाथ लगाते ही हिलने लगती हैं टहनियां

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर वरुण ठक्कर ने इस रहस्यमयी पेड़ का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें यह स्पष्ट दिखता है कि जैसे ही कोई इसके तने को सहलाता है, इसकी शाखाएं कंपन करने लगती हैं। इस अद्भुत पेड़ को रेंडिया डूमिटोरम के नाम से जाना जाता है, जिसे आम भाषा में लाफिंग ट्री (Laughing Tree) भी कहा जाता है।

औषधीय गुणों से भरपूर है यह पेड़

वनस्पति विज्ञान के विशेषज्ञ प्रो. दीपक व्यास के अनुसार, यह झाड़ी नुमा पेड़ कई जंगलों में पाया जाता है और इसका हिंदी नाम मदनफल है। यह एक औषधीय वृक्ष है, जिसका उपयोग दमा, सर्दी और जलन जैसी बीमारियों के इलाज में किया जाता है। यह वृक्ष दक्षिण भारत और महाराष्ट्र में भी देखने को मिलता है। इसकी खास बनावट और विशेषता के कारण यह पर्यटकों को बेहद आकर्षित करता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

रीवा में शिक्षा बनी खिलौना,कॉलेज प्रशासन की देखरेख में हो रही नकल,केंद्राध्यक्ष ने वसूले छात्रों से पैसे! Video viral

नैनीताल के जंगलों में भी पाया जाता है ‘लाफिंग ट्री’

दिलचस्प बात यह है कि ऐसा ही एक पेड़ उत्तराखंड के नैनीताल में भी पाया जाता है। कालाढूंगी और रामनगर के जंगलों में यह गुदगुदाने वाला वृक्ष मौजूद है, जिसे देखने के लिए पर्यटक विशेष रूप से जंगल सफारी में जाते हैं। यह वृक्ष रूबीएसी कुल का सदस्य है और आमतौर पर 300 से 1300 मीटर की ऊंचाई पर पाया जाता है।

दिसंबर-जनवरी में आते हैं फल

इस वृक्ष पर दिसंबर से जनवरी के बीच फल लगते हैं, जिन्हें मेनफल, मिंदा, राधा और मदनफल के नाम से जाना जाता है। इसके औषधीय गुणों और अनोखी विशेषता के कारण यह वृक्ष वैज्ञानिकों और प्रकृति प्रेमियों के लिए हमेशा आकर्षण का केंद्र बना रहता है।

अगर आप भी प्रकृति के ऐसे चमत्कारों को करीब से देखना चाहते हैं, तो पन्ना टाइगर रिजर्व या नैनीताल के जंगलों की यात्रा जरूर करें और इस अद्भुत ‘गुदगुदाने वाले पेड़’ का अनुभव लें!

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button