आगरा में AI इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या जैसा के सामने आया है. यहां भी पत्नी से परेशान TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर ने वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया, वीडियो में बोला मम्मी पापा माफ करो मैं पत्नी से तंग हो चुका हूं प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करें वह बहुत अकेले हो जाते हैं मुझे पत्नी धमकी देती है। 6.57 मिनट का वीडियो 24 फरवरी का है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि इस मामले में पत्नी ने बी बुनियाद बताया है और कहा है कि जो था पहले था।

TCS Manager का हूबहू वीडियो- पापा-मम्मी सॉरी

मानव ने वीडियो में कहा- मैं चला जाऊंगा। मर्दों के बारे में सोचो, प्लीज सोचो, मर्दों के बारे में कोई बात करे। बेचारे बहुत अकेले होते हैं। पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू (बहन आकांक्षा) सॉरी। मेरे जाते ही सब ठीक हो जाएगा। कोई मर्द नहीं बचेगा जिस पर तुम इल्जाम लगा सको।

मानव ने कहा- मैंने पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की है। आज फिर कर रहा हूं। ठीक है, ठीक है, अब मैं जा रहा हूं। मुझे किसी कानून व्यवस्था की परवाह नहीं है। मैं अपनी कहानी बताऊंगा दोस्त, सबकी एक जैसी ही है। मेरी पत्नी का किसी से अफेयर चल रहा है। कोई दिक्कत नहीं।

इसके बाद वह रोने लगता है। आखिरी मिनट में हंसता है। कहता है कि करना है तो ठीक से करो। आंसू पोंछते हुए कहता है कि मेरे माता-पिता को मत छूना।

पत्नी ने कहां 3 बार फांसी लगाने कि कोशिश की

पत्नी निकिता शर्मा ने कहा- मानव ने तीन बार फांसी लगाने की कोशिश की थी। एक बार मैंने खुद फंदा काटकर उसे बचाया था। उसे बचाकर आगरा ले आई। वह खुशी-खुशी मुझे घर छोड़ गया। यह कहना गलत है कि मर्दों की कोई नहीं सुनता। पत्नी बोली- वह मुझे मारता-पीटता था। शराब भी पीता था। मैंने यह बात उसके माता-पिता को बताई, लेकिन उन्होंने कहा- तुम दोनों पति-पत्नी आपस में ही मामला सुलझा लो, कोई तीसरा नहीं आएगा। जिस दिन उसकी मौत हुई, मैंने उसकी बहन को बताया, लेकिन उसने अनसुना कर दिया। जिस दिन मानव का शव आया, मैं उसके घर गई, लेकिन दो दिन बाद उसने मुझे धक्का देकर भगा दिया।

TCS Manager Manav Live Suicide video

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में किसी भी तरह का हिंसक चित्र नहीं है. टीसीएस मैनेजर ने ऑफ कैमरा सुसाइड किया है. हालांकि युक्त घटना के दौरान उसने वीडियो पर बयान दिया जो हमारे द्वारा आपको दिखाया जा रहा है. अतः आप अपने विवेक और रिस्क पर देख सकते है। और इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया के X (पूर्व ट्विटर) से प्राप्त किया गया है।