Lawrence Bishnoi: खूंखार लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर 1,11,11,111 रुपए का इनाम घोषित,जानिए किसने किया ऐलान

Lawrence Bishnoi: अगर कोई पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करता है तो उसे 1 करोड़, 11 लाख, 11 हजार, 1 सौ 11 रुपए का इनाम दिया जाएगा। यह घोषणा क्षत्रिय करणी सेना ने की है। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने इन दिनों सुर्खियों में चल रहे खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर गोगामेड़ी की हत्या का आरोप लगाते हुए यह घोषणा की है।

गुजरात के रहने वाले शेखावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें वह लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर इनाम की घोषणा करते नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं, ‘मुझे बस इतना पता है कि हमारी धरोहर, परम आदरणीय अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई ने की थी।

लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को करणी सेना की ओर से 1 करोड़, 11 लाख, 11 हजार, 111 रुपए का इनाम दिया जाएगा। हमें और हमारे देशवासियों को भयभीत नहीं बल्कि भयमुक्त भारत चाहिए। शेखावत ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है।

क्षत्रिय करणी सेना केंद्र सरकार से मांग करती है- लॉरेंस बिश्नोई का जल्द से जल्द एनकाउंटर किया जाए।’ पिछले साल करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर में ही हत्या कर दी गई थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

5 दिसंबर 2023 को हमलावर मीटिंग के बहाने राजस्थान के जयपुर स्थित उनके घर आए और बातचीत के दौरान अचानक फायरिंग कर गोगामेड़ी की हत्या कर दी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अहम सदस्य गोल्डी बराड़ ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि गोगामेड़ी उनके काम में दखल दे रहा था। गोगामेड़ी को 2-3 बार चेतावनी दी गई, लेकिन जब वह नहीं माना तो उसे गोली मारनी पड़ी।

रोहित राठौड़ और नितिन फौजी नाम के दो शूटरों ने गोगामेड़ी की हत्या की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। अब क्षत्रिय करणी सेना ने लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की मांग की है। बिश्नोई फिलहाल गुजरात की जेल में बंद है।

Spread the love

Leave a Comment