लाडली बहनों को दिवाली से पहले मिल सकते है 5000 रूपये,और साथ में ₹1250 की किस्त CM मोहन यादव की घोषणा

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत बुधवार को रीवा में ये कार्यक्रम हुआ। कॉन्क्लेव में सीएम मोहन यादव ने कई अहम घोषणाएं की उन्होंने रीवा में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाने का ऐलान किया। सीएम मोहन यादव ने कहा कि हम संजय दुबरी नेशनल पार्क को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बना रहे हैं।

उन्होंने प्रदेश में हेल्थ टूरिज्म विकसित करने की भी बात कही सीएम मोहन यादव ने यहां लाड़ली बहनों के लिए भी बड़ा ऐलान किया, उन्होंने कहा कि लाड़ली बहनों को 1250 रुपये के साथ ही उद्योग में काम करने वाली बहनों को 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

सीएम ने अपने एक्स हैंडल पर इस बारे में ट्वीट भी किया सीएम मोहन यादव ने रीवा रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में बताया कि यहां एक्सपोर्ट के लिए मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क भी बनाया जाएगा। कंटेनर की दृष्टि से दो डिपो बनाए जाएंगे।

इनमें से एक सिंगरौली में जबकि दूसरा डिपो कटनी में बनेगा. सीएम ने सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, मैहर में एमएसएमई के नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की बात कही. सीएम मोहन यादव ने सम्मेलन में आए उद्योगपतियों से कहा कि रीवा और सतना में भी नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

औद्योगिक क्षेत्र बैढ़न के लिए 84 लाख रुपये की जल प्रदाय योजना बनाई गई है उन्होंने प्रदेश में स्वास्थ्य पर्यटन विकसित करने की भी बात कही, रीवा में सीएम मोहन यादव ने लाडली बहनों के लिए भी बड़ा ऐलान किया उन्होंने कहा कि हम लाडली बहनों को 1250 रुपये के साथ 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देंगे।

यह राशि ऐसी बहनों को दी जाएगी जो उद्योग में काम करेंगी. इतना ही नहीं सीएम मोहन यादव ने प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर 10 हजार, 15 हजार रुपये करने का भी आश्वासन दिया। हम उद्योग में काम करने वाली लाडली बहनों को 1250 रुपये के साथ 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देंगे।

Spread the love

Leave a Comment