Ladli behna yojna: सितंबर में जारी होने वाली लाडली बहना योजना की किस्त पिछले माह की तुलना इस बार कम पैसे मिलेंगे।

मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना (ladli behna yojna) सवा करोड़ से अधिक महिलाओं की आर्थिक कुंजी बन चुकी है। इस योजना के तहत राज्य सरकार प्रदेश की महिलाओं को प्रत्येक माह 1250 रुपए दे रही है। पात्र हितग्राही महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से योजना की किस्त महीने की 10 तारीख को डाली जाती है। लेकिन विशेष मौकों पर तारीख और रकम में बदल दिए जाते हैं। आने वाले 10 सितंबर को योजना की राशि एक बार फिर जारी होगी लेकिन पिछले माह की तुलना इस महीने कम पैसे मिलेंगे

मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं को योजना के तहत प्रत्येक महीने पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं। इन सभी महिलाओं को इस बार तगड़ा झटका लगने जा रहा है क्योंकि इस योजना में मिलने वाली रकम कम हो कर आयेगी

खबर और है..

मीडिया सूत्रों के मुताबिक लाडली बहना योजना में सितंबर में महिलाओं के खाते में ₹1250 की डाले जाएंगे जबकि पिछले माह राज्य सरकार ने ₹1500 दिए थे। इस प्रकार 10 सितंबर को योजना से जुड़े खातों में 250 रुपए कम आएंगे

कम होकर जारी होगी Ladli Behna Yojana की किस्त

दरअसल, लाडली बहना योजना में नियमित राशी 1250 रुपए ही है। पिछले माह रक्षाबंधन के महत्व को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बहनों को शगुन के तौर पर 250 रुपए दिए थे ।सितंबर में 250 रुपए की अतिरिक्त राशी कम होकर आएगी यानी खातों में पिछले माह के ₹1500 के स्थान पर नियमित आने वाले 1250 ही दिए जायेंगे

योजना की राशि बढ़ोतरी की जब तक मांग उठती रही है। राज्य सरकार और महिला बाल विकास विभाग की तरफ से अभी तक योजना की राशि वृद्धि कि कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में 10 सितंबर को खाते में 1250 रुपए की डाला जाना तय किया गया है।