Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों को एक बार फिर से बड़ी खुशखबरी मिली है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना के तहत राज्य सरकार प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। अब फिर से इस योजना से जुड़ी जानकारी सामने आ रही है।

कार्यक्रम में सीएम ने कहा था कि हम लाड़ली बहनों को 1250 रुपये के साथ ही इंडस्ट्री में काम करने वाली बहनों को 5 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी देंगे। हालांकि, उन्होंने अभी इस बात की घोषणा नहीं की है कि इस योजना को वे कब से लागू करेगी, लेकिन उन्होंने ये ऐलान कर प्रदेश की महिलाओं में एक उम्मीद जरूर जगा दी है।

5000 रुपये देने का ऐलान

एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव राज्य की कामकाजी महिलाओं को 5000 रुपये देने का ऐलान किया है। जी हां ये ऐलान बीते दिनों रीवा में आयोजित निवेश के महाकुम्भ रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में किया गया। कार्यक्रम में सीएम ने कहा था कि हम लाड़ली बहनों को 1250 रुपये के साथ ही इंडस्ट्री में काम करने वाली बहनों को 5 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी देंगे।

हालांकि, उन्होंने अभी इस बात की घोषणा नहीं की है कि इस योजना को वे कब से लागू करेगी, लेकिन उन्होंने ये ऐलान कर प्रदेश की महिलाओं में एक उम्मीद जरूर जगा दी है। हर महीने मिलते हैं 1250 रुपएइस योजना को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुरु किया था।

इसमें 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी, इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था। अब इस योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना ₹15,000 मिलते हैं।